Sarayu Canal National Project: करीब चार दशकों से अपने उद्धार का इंतज़ार कर रही थी, 1982 में रखी थी नींव Photos
पूर्वी उत्तर प्रदेश के 9 जिले मसलन गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगर और गोरखपुर के 14 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए वर्ष 1982 में यह परियोजना शुरू की गई थी. उस समय इस परियोजना की लागत 299 करोड़ रुपए थी...
Sarayu canal National Projects News: सरयू नहर परियोजना करीब चार दशकों से अपने उद्धार का इंतज़ार कर रही थी. पूर्वांचल के 9 जनपदों के किसान इस परियोजना का बेसब्री से राह देख रहे थे. अब इस परियोजना से सबको सिंचाई में मदद मिलने वाली है. अजब यह है कि साल 1982 में इस परियोजना की नींव रखी गई थी, जिसे वर्ष 2021 में मूर्तरूप दिया जा रहा है. आइए इस परियोजना की बड़ी खासियतों को करीने से समझते हैं…
Sarayu canal national project: करीब चार दशकों से अपने उद्धार का इंतज़ार कर रही थी, 1982 में रखी थी नींव photos 7Sarayu canal national project: करीब चार दशकों से अपने उद्धार का इंतज़ार कर रही थी, 1982 में रखी थी नींव photos 8
Also Read: Balrampur: PM नरेंद्र मोदी आज देंगे सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना की सौगात, 6227 गांवों को सिंचाई में होगी राहतSarayu canal national project: करीब चार दशकों से अपने उद्धार का इंतज़ार कर रही थी, 1982 में रखी थी नींव photos 9Sarayu canal national project: करीब चार दशकों से अपने उद्धार का इंतज़ार कर रही थी, 1982 में रखी थी नींव photos 10Sarayu canal national project: करीब चार दशकों से अपने उद्धार का इंतज़ार कर रही थी, 1982 में रखी थी नींव photos 11Sarayu canal national project: करीब चार दशकों से अपने उद्धार का इंतज़ार कर रही थी, 1982 में रखी थी नींव photos 12
Also Read: 1982 में पड़ी सरयू नहर परियोजना की नींव, साल 2021 से 30 लाख किसानों को देगी खुशहाली, 9 जिलों को सिंचाई में लाभ