लखनऊ: यूपी में पुलिस टीम पर एक बार फिर हमला हो गया. इस बार पीलीभीत के पूरनपुर में पुलिस टीम पर फायरिंग की गई. इस फायरिंग में सिपाही शाहरुख गोली लगने से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया है.
बताया जा रहा है कि पूरनपुर में रहने वाले एक युवक ने गनेशगंज पूर्वी में रहने वाले अभिषेक सक्सेना नाम के युवक पर पत्नी को बहला-फुसला के ले जाने की एफआईआर लिखाई थी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू की. गुरुवार को पता चला कि अभिषेक पूरनपुर के एक गांव में छिपा हुआ है. इस पुलिस टीम आरोपी के छिपने के स्थान पर दबिश देने पहुंच गई.
पुलिस टीम में एक महिला कांस्टेबल भी थी. जब टीम वहां पहुंची तो अभिषेक ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस इसके लिए तैयार नहीं थी, जिससे शाहरुख के पेट में दो गोलियां लगी. सिपाही के गंभीर रूप से घायल होने पर पुलिस टीम उसे लेकर अस्पताल पहुंची. जहां शाहरुख का इलाज जारी है. वहीं अभिषेक को पकड़ने के प्रयास में पुलिस लगी हुई है.
https://twitter.com/amityadav26/status/1742943986409717894
Also Read: Kannauj: सिपाही सचिन राठी के हत्यारोपी अशोक यादव के घर पर चला बुलडोजर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी के घर पहुंची और गेट खोलने के लिए कहा गया. जब गेट नहीं खोला गया तो दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश की गई. इसी बीच अंदर से फायर हो गया. पुलिस के अनुसार आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी भी घायल बताया जा रहा है. वहीं सिपाही शाहरुख की स्थिति अब ठीक बतायी जा रही है. पुलिस घायल आरोपी को भी अस्पताल ले जा रही है.
अपडेट हो रही है….