UP News: पीलीभीत में 5 हजार में बेच दी पत्नी की इज्जत, घर में ही 2 लोगों ने की दरिंदगी, दरवाजे पर खड़ा रहा पति

पीलीभीत में एक युवक ने पत्नी की इज्जत का सौदा पांच हजार रुपये में दो लोगों से कर दिया. खरीदार दोनों लोगों ने घर में ही महिला के साथ कमरे में बारी-बारी दुष्कर्म किया.

By Sandeep kumar | November 6, 2023 11:30 AM
an image

यूपी के पीलीभीत में एक युवक ने पत्नी की इज्जत का सौदा पांच हजार रुपये में दो लोगों से कर दिया. खरीदार दोनों लोगों ने घर में ही महिला के साथ कमरे में बारी-बारी दुष्कर्म किया. विरोध करने पर पति ने तलाक देने की धमकी देते हुए उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. महिला का कहना है कि पति उससे वेश्यावृत्ति कराना चाहता है. एसपी के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने पति व दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. सुनगढ़ी क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2018 में जहानाबाद थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई थी, जो पेशे से वाहन चालक है. शादी के कुछ समय बाद से ही पति उसे परेशान करने लगा. उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था. वह विरोध करती थी तो छोड़ देने की धमकी देता था.


दूसरे मर्दों से संबंध बनाने का बनाता था दबाव

महिला का आरोप है कि पति उससे वेश्यावृत्ति कराना चाहता है. कई बार वह दूसरे मर्दों को लेकर आया. विरोध करने पर मारपीट की. इस पर वह अपने मायके आ गई. रिश्तेदारों में बातचीत के बाद वह दोबारा ससुराल चली गई. आरोप है कि आठ अगस्त 2023 की रात करीब 11:30 बजे पति अपने साथ दो लोगों को लेकर आया और उनसे संबंध बनने का दबाव बनाने लगा. पति ने दोनों से 2500-2500 रुपये लेकर उसको उनके साथ एक कमरे में बंद कर दिया और खुद दरवाजे पर निगरानी में बैठ गया. इसके बाद दोनों युवकों ने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध पर उन लोगों ने मारपीट भी की. घटना के दौरान वह बेहोश हो गई. होश आने पर थाने गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. एसपी के आदेश पर अब पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना अपराध निरीक्षक गजेंद्र सिंह को सौंपी है.

Also Read: UP News: रिश्वतखोर दरोगा को जब एसीओ ने रंगे हाथ पकड़ा, तो भीड़ देख चिल्लाया- अरे मेरा अपहरण हो रहा है मदद करो
परिवार का विवाद बताकर पुलिस ने टरकाया

पीड़िता ने बताया कि उसका पति उससे गलत काम कराकर खुद रुपये कमाना चाह रहा था, जिसका वह लगातार विरोध करती आ रही थी. घटना के दिन भी जब उसने विरोध किया तो आरोपी पति ने उसके साथ मारपीट की. साथ ही धमकी दी कि अगर वह ऐसा नहीं करेगी तो वह उसे तलाक दे देगा. पीड़िता के मुताबिक, घटना के बाद वह सुनगढ़ी थाने में तहरीर लेकर गई, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी. पुलिस ने कहा कि यह पति-पत्नी का विवाद है, जिस पर सीधे कार्रवाई नहीं की जा सकती. तब पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई. एसपी के आदेश पर आरोपियों पर कार्रवाई की गई.

Exit mobile version