वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का पिंडदान और तर्पण शनिवार को दशाश्वमेध घाट पर किया गया. इसके साथ ही पिता दामोदार दास का भी तर्पण और पिंडदान किया. पिंडदान पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने किया. पिंडदान के दौरान गंगा घाट किनारे पंकज मोदी ने पूजा अर्चना की. पिंडदान और तर्पण दशाश्वमेध घाट के तीर्थ पुरोहित राजू झा ने कराया. इस दौरान पंकज मोदी ने गमगीन नजर आए. पंकज मोदी ने अपनी मां की आत्मा की शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना भी की. बता दें कि बीते साल 30 दिसंबर को हीरा बा का निधन हो गया था. वो काफी समय से बीमार थीं जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.
पंकज मोदी ने नम आंखों से मां का स्मरण कर पिंडदान किया और मां गंगा से प्रार्थना की. इसके बाद वे शाम को फिर गंगा घाट पहुंचे. वहां गंगा सेवा निधि की ओर से होने वाली गंगा आरती में मां के लिए विशेष पूजा की. मां गंगा की आरती उतारी और मां हीराबेन के संकल्पों का स्मरण किया. पीएम मोदी की मां हीराबेन का बीते साल 30 दिसंबर को देहांत हो गया था. इससे पहले 7 जनवरी को स्वर्गीय हीराबेन की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित की गईं थी. प्रधानमंत्री के भाई पंकज मोदी परिवार के कुछ सदस्यों के साथ हरिद्वार में पूजा करके अस्थियों का विसर्जन किया था. हालांकि, वाराणसी में विधि-विधान से सभी संस्कार पूरे किये गये.
Also Read: UP News: कर्नाटक में बोले योगी आदित्यनाथ, बजरंग दल को बैन करने का मतलब हिंदू आस्था से खिलवाड़
पंडित राजू झा के अनुसार पीएम मोदी की मां और उनके पिता के साथ-साथ पूर्वजों का भी पिंडदान वैदिक विधि विधान से किया गया है. इस पूजन के जरिए पीएम मोदी की मां और पिता के अलावा पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होगी. इस पूजन से जो लाभ मिलेगा उससे पीएम मोदी का मान, सम्मान, यश बढ़ेगा और पूरे परिवार को भी इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि गंगा आरती के दौरान भी मोदी जी के भाई ने अपनी मां के लिए गंगा पूजन किया था.