12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IT Raids: पीयूष जैन ने कोर्ट से कहा – DGGI 177 में से 52 करोड़ काटकर बाकी लौटाए, जानें जमा रकम का क्या होगा

Kanpur IT Raids: उनसे पूछा गया कि क्या पीयूष जैन को फायदा पहुंचाने के लिए डीजीजीआई ने बरामद रकम को उसके बिजनेस का टर्न ओवर माना है?

IT Raids On Piyush Jain: सैंकड़ों करोड़ की काली कमाई के मामले में गिरफ्तार पीयूष जैन ने अदालत से मांग की है कि उसके ऊपर टैक्स चोरी और पेनाल्टी समेत 52 करोड़ रुपए का टैक्स बनता है. ऐसे में उससे जब्त की गई रकम में 52 करोड़ काटकर बाकी रुपया उसे वापिस किया जाए.

जानकारी के मुताबिक, पीयूष जैन ने अदालत के माध्यम से कहा है कि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई/DGGI) 52 करोड़ रुपए काटकर बाकी रकम मुझे वापस कर दे. इस संबंध में पीयूष जैन की ओर से कोर्ट में आवेदन दिया गया है. अभी पीयूष जैन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कानपुर जेल में बंद है.

डीजीजीआई के वकील अंबरीश टंडन ने इस बाबत मीडिया को बताया है कि उसके घर से जो पैसा बरामद हुआ है, ये टैक्स चोरी की रकम है. बरामद रकम 42 बॉक्स में रखकर बैंक में जमा किया गया है. इसके तहत कानपुर में 177 करोड़ 45 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. इसे दो बार में एसबीआई में जमा कराया गया है. पहली बार 25 बक्सों में 109 करोड़ 34 लाख 74 हजार 240 रुपये जबकि दूसरी बार में 17 बक्सों में 68 करोड़ 10 लाख 27 हजार की रकम बैंक भेजी गई है.

वकील अंबरीश टंडन ने आगे बताया कि बैंक में जमा रकम को भारत सरकार के नाम से एफडीआई करने के लिए डीजीजीआई की तरफ से लेटर दिया गया है. उनसे पूछा गया कि क्या पीयूष जैन को फायदा पहुंचाने के लिए डीजीजीआई ने बरामद रकम को उसके बिजनेस का टर्न ओवर माना है? उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. वहीं, इस मसले को लेकर सोशल मीडिया में भी तमाम तरह की बातें की जा रही हैं.

Also Read: Kanpur IT Raid: गुजरात में पकड़े गए एक ट्रक से शुरू हुई पीयूष जैन की ट्रैकिंग, जानिए छापे की इनसाइड स्टोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें