18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: आजमगढ़ में जहरीली शराब से लोगों की मौत लचर कानून व्यवस्था का नतीजा- पीएल पुनिया

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के चेयरमैन पीएल पुनिया ने कहा कि आजमगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतें लचर कानून व्यवस्था का नतीजा है. शराब कांड के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन पीएल पुनिया ने आजमगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था अपराधियों को पकड़ने में कमजोर है. आजमगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतें उत्तर प्रदेश में तार-तार हुई कानून व्यवस्था का एक और नमूना है. सरकार को इस पर तत्काल एक्शन लेते हुए जिम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

सरकार ने बड़े जिम्मेदारों को लेकर मूंद ली अपनी आंखें- पीएल पुनिया

पीएल पुनिया ने कहा कि आजमगढ़ की फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत में देसी शराब की सरकारी दुकान है. इस दुकान से रविवार रात कई ग्रामीणों ने शराब खरीदकर पी. देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में एक-एक कर दस लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक बीमार हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहरीली शराब पीने से मौत होने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मामले हो चुके हैं. मई 2021 में इसी जिले में दो दर्जन से अधिक लोगों की जान गई थी, लेकिन सरकार ने बड़े जिम्मेदारों को लेकर अपनी आंखें मूंद ली.

Also Read: UP Election 2022: बीजेपी के सारे वादे कागजी और हवा-हवाई, आलू किसानों को दिया धोखा- पीएल पुनिया
हमेशा स्थानीय स्तर पर की गई कार्रवाई- पीएल पुनिया

उत्तर प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन पीएल पुनिया ने कहा कि इससे पहले जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर प्रदेश सरकार और जिम्मेदार अफसर संवेदनशील होते और अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की गई होती तो सैकड़ों मौतों को रोका जा सकता था. बीते पांच वर्ष में महोबा, चित्रकूट, अयोध्या, बदायूं, हाथरस, प्रतापगढ़, आजमगढ़, अलीगढ़, बुलंदशहर, सहारनपुर में जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की जान गई है, लेकिन कार्रवाई हमेशा स्थानीय स्तर पर की गई है.

Also Read: UP Chunav 2022: पहले चरण की वोटिंग के बाद पीएल पुनिया बोले- सत्ता पक्ष के साथ मिला हुआ है प्रशासन
जिम्मेदारों पर नहीं होती कड़ी कार्रवाई- पीएल पुनिया

पीएल पुनिया ने कहा कि जब इतने बड़े पैमाने पर जहरीली शराब का कारोबार हो रहा है, तो सबको पता है कि जिम्मेदार कौन है, लेकिन स्थानीय पुलिस और आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर शासन और प्रशासन अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेता है. उन्होंने कहा कि शराब से हुई मौतों पर जांच की बात सरकार हर बार कहती है, लेकिन जांच के परिणाम नहीं आते. जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती.

बीते पांच साल में उत्तर प्रदेश इस सरकार में सबसे लचर कानून व्यवस्था के दंश का शिकार रहा है. इस सरकार में बेतरतीब हत्याएं हुई हैं, महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं हुई हैं, दलित/पिछड़ों का उत्पीड़न हुआ है.

पीएल पुनिया, चेयरमैन, यूपी कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी

‘बीजेपी सरकार ने प्रदेश को गर्त में पहुंचाने का काम किया है’

पीएल पुनिया ने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश को गर्त में पहुंचाने का काम किया है. इस सरकार में योग्य होने के बावजूद सर्वाधिक युवा बेरोजगार हैं, किसानों के साथ अत्याचार हुआ है, छह किसानों को मोदी सरकार के मंत्री के बेटे ने गाड़ी से कुचल दिया, लेकिन पीएम ने उसका इस्तीफा नहीं लिया. उत्तर प्रदेश की जनता अब भाजपा सरकार से ऊब चुकी है. इस चुनाव में जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें