लखनऊ : यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण को शिकस्त दे चुके दो लोगों ने किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में अपना प्लाज्मा दान किया है. इस तरह अब संस्थान के पास पांच लोगों का प्लाज्मा एकत्र हो गया है. केजीएमयू की ‘ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन’ विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,‘‘ संस्थान में कोरोना वायरस से ठीक हुये दो लोगों ने सोमवार देर रात रोजा इफ्तार के बाद अपना प्लाज्मा दिया. इसमें से एक का प्लाज्मा ‘एबी पॉजिटिव’ ग्रुप का है, जबकि दूसरे का प्लाज्मा ‘ए पाजिटिव’ ग्रुप का है. इस तरह केजीएमयू के प्लाज्मा बैंक में अब पांच लोगों का प्लाज्मा एकत्र हो गया है.”
डॉ. तूलिका चंद्रा ने बताया कि केजीएमयू में कोरोना से ठीक हुये तीन मरीज अपना प्लाज्मा दान कर चुके हैं. इनमें एक रेजीडेंट डॉक्टर, एक कनाडा की महिला डॉक्टर तथा एक अन्य रोगी शामिल हैं. राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 27 अप्रैल को किसी कोरोना वायरस मरीज को पहली बार प्लाज्मा थेरेपी दी गयी थी. वह उरई के एक 58 वर्षीय डाक्टर थे जिनको कनाडा की एक महिला चिकित्सक ने प्लाज्मा दिया था. लेकिन, इन चिकित्सक की दुर्भाग्यवश नौ मई को दिल का दौरा पड़ने और किडनी फेल होने से मौत हो गयी थी.
केजीएमयू का दावा था कि उनकी कोरोना वायरस की दो रिपोर्ट ठीक आयी थीं, लेकिन वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप के पुराने रोगी थे और काफी दिनों से वेंटीलेटर पर थे इसलिये इनकी मौत हो गयी.