योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला, खिलाड़ी स्टेडियम में हेल्थ एटीएम पर मुफ्त में करा सकेंगे चेकअप…

उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के राजकीय स्टेडियम में हेल्थ एटीएम लगाये जाएंगे, जिससे स्टेडियम में खेलने वाले खिलाड़ी अपना हेल्थ की रूटीन चेकअप मुफ्त में करा सकेंगे. यह हेल्थ एटीएम एसजीपीजीआई से कनेक्ट रहेगा और खिलाड़ी हेल्थ एटीएम पर जाकर अपनी कई बीमारियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे.

By Sanjay Singh | March 25, 2023 6:26 AM

Lucknow: योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकार के इस कदम से खिलाड़ियों को स्वास्थ्य संबंधी कई सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. इससे उन्हें फिट रहने में काफी मदद भी मिलेगी. उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के राजकीय स्टेडियम में हेल्थ एटीएम लगाये जाएंगे,

एसजीपीजीआई से कनेक्ट रहेगा हेल्थ एटीएम

इससे स्टेडियम में खेलने वाले खिलाड़ी अपना हेल्थ की रूटीन चेकअप मुफ्त में करा सकेंगे. यह हेल्थ एटीएम संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) से कनेक्ट रहेगा और खिलाड़ी हेल्थ एटीएम पर जाकर अपनी कई बीमारियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे. इससे उन्हें बेहद सुविधा मिलेगी. 

खिलाड़ियों की 50 से ज्यादा पैरामीटर की हो सकेगी जांच

अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि हेल्थ एटीएम लगने से खिलाड़ियों की 50 से ज्यादा पैरामीटर की जांच हो सकेगी. इसमें ब्लड प्रेशर, ग्लूकोज, शरीर का तापमान, ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल, बॉडी वॉटर, फैट, बोन मास इंडेक्स, फैट फ्री वेट, बॉडी प्रोटीन आदि का टेस्ट करवा करते हैं. उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. इसी कड़ी में यह अहम पहल की जा रही है. सरकार के इस कदम से खिलाड़ियों को काफी सुविधा मिलेगी. खिलाड़ियों ने इसका स्वागत किया है.

Also Read: यूपी में अब तक इन विधायक-सांसदों की रद्द हो चुकी है सदस्यता, सजा के बाद खत्म हुआ पॉलिटिकल करियर…
7.95 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार

डॉ. सहगल ने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयारी कराने के लिए हेल्दी डाइट के साथ-साथ शारीरिक रूप से उनकी क्षमता में वृद्धि के लिए समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना बेहद जरूरी है. इसके मद्देनजर खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. खिलाड़ियों को अत्याधुनिक एवं त्वरित जांच की सुविधा देने में यह हेल्थ एटीएम काफी मददगार साबित होंगे. इस संबंध में उचित विचार के बाद हब एवं स्पोक मॉडल से एसजीपीजीआई, लखनऊ से समन्वय कर हेल्थ एटीएम का संचालन किया जाएगा. इसके लिए 7.95 करोड़ रुपये व्यय किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version