PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त को लेकर काफी लंबे समय से किसान इंतजार कर रहे हैं. अभी तक 14वी किस्त नहीं आई है. ऐसे में अगर आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाना है तो अपना बैंक खाता अपडेट करा लें. क्योंकि 15 जून 2023 के आसपास 14वीं किस्त आने वाली है. आइए जानते हैं पीएम निधि के लिए केवाईसी क्यों जरूरी है. कैसे आवेदन करें. पीएम किसान योजन को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है.
उप कृषि निदेशक प्रमोद सिरोही ने बताया कि किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए किसानों को तीन काम करने होंगे, उसमें पहला काम केवाईसी करवाना है. जिनकी केवाईसी नहीं हुई है, वह गांव में लगने वाले शिविर में जाकर अथवा कॉमन सर्विस सेंटर या फिर पीएम किसान जीओआई एप के जरिये केवाईसी पूर्ण करवाएं.
जिन किसानों की केवाईसी अपडेट नहीं होगी, उन्हें अगली किस्त नहीं भेजी जाएगी. इसी तरह जिन किसानों के खाते की एनपीसीआई पर सीडिंग नहीं है और डीबीटी के लिए खाता इनेबल नहीं है, उन्हें भी इसका लाभ नहीं मिल पाएगा.
Also Read: PM Kisan Nidhi 14वीं किस्त कब आएगी? डेट का हुआ ऐलान, जानें कैसे करें पीएम किसान निधि के लिए आवेदन
-
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल पर पर पीएम किसान जीओआई मोबाईल ऐप (PMKISAN GoI Mobile App) डाउनलोड करें.
-
ऐप को ओपन करके New Farmer Registration पर क्लिक कर दें.
-
इसमें अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें.
-
अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम, पता, बैंक अकाउंट डिटेल, आईएफएससी कोड इत्यादि एकदम सही दर्ज करें.
-
वहीं जमीन का डिटेल्स जैसे खसरा नंबर, खाता नंबर इत्यादि दर्ज करें और सभी जानकारी को सेव कर दें.
-
वहीं सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके साथ ही पीएम किसान मोबाइल ऐप पर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा