PM Kisan 13th Installment: दो करोड़ लोग रह गए वंचित, आपने भी तो नहीं की ये भूल, जानें 13वीं किस्त का स्टेटस…

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है. हालांकि बड़ी संख्या में ऐसे लोग जो योजना के योग्य हैं. लेकिन, उसकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं है तो वह किस्त से वंचित रह सकते हैं. इसलिए वह हर हाल में जल्द से जल्द ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करा लें.

By Sanjay Singh | February 23, 2023 5:49 PM

PM Kisan 13th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है. इसके लिए लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. हर संभावित तारीख को लेकर उनकी उत्सुक्ता बढ़ जाती है. इस संबंध में अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन, माना जा रहा है कि होली से पहले सरकार इसे हर हाल में जारी कर देगी.

8 करोड़ से अधिक किसानों को मिली थी 12वीं किस्त

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अक्टूबर 2022 को 16,000 करोड़ रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी की थी. तब इस राशि को 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में जमा किया गया था.

केंद्र सरकार उठाती है योजना का खर्च

पीएम-किसान एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है. इसका खर्च केंद्र सरकार ही उठाती है. राज्य सरकार उन किसान परिवारों की पहचान करती हैं, जो इस योजना के लिए पात्र हैं. केंद्र सरकार इस योजना के हर साल पात्र किसानों को 6000 रुपये की सहायता तीन किस्तों में उपलब्ध कराती है.

2 करोड़ लोग योजना के लाभ से रह गए थे वंचित

खास बात है कि लगभग दो करोड़ किसान पीएम-किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त के 2,000 रुपये से चूक गए. इन किसानों के रिकॉर्ड में तमाम कमियां थीं।. किसी की ई-केवाईसी E-KYC) नहीं थी तो किसी का जमीन का रिकॉर्ड अपडेट नहीं था. अगर इस बार भी ये कमियां नहीं सुधारी गई, तो संबंधित किसान एक बार फिर 13वीं किस्त से भी वंचित रह सकते हैं.

Also Read: Holi 2023: यहां लोग नहीं खेलते रंगों की होली, जुदा है अंदाज, जानें क्या है वजह और क्यों चली आ रही है ये परंपरा
इन कमियों के कारण रूक सकती है धनराशि

जानकारों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के योग्य भी है. लेकिन, उसकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं है तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा. ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए किसान पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें. यह यहां फार्मर कॉर्नर पर जाकर ई-केवाईसी कर लें. इसके अलावा किसान सीएससी सेंटर पर भी जाकर इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है.

इस तरह देखें अपनी पूरी डिटेल

आपका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं या फिर आवेदन के साथ किसी भी तरह की समस्या है, तो पहले ही इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें. फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करने के बाद यहां लाभार्थियों की सूची में अपना नाम चेक करें. यह देखें कि ई-केवाईसी और लैंड डिटेल यहां पूरी भरी हुई है या नहीं. अगर पीएम किसान योजना के स्टेटस के आगे ‘यस’ लिखा है तो आपके खाते में 13वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी. वहीं अगर इनमें से किसी भी जगह ‘नो’ लिखा है, तो किस्त रुक सकती है.

इन चार शर्तों को पूरा करना जरूरी

जानकारों के मुताबिक इस बार किसान सम्मान निधि की धनराशि केवल उन्हीं लोगों को मिलेगी, जो चार शर्तों को पूरा करेंगे. किसान के भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन होना चाहिए. पीएम-किसान पोर्टल पर किसान का ई-केवाईसी पूरी होनी चाहिए. इसके साथ ही किसान का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए. बैंक खाता NPCI से भी जुड़ा होना चाहिए. इनमें से किसी में भी कमी होने पर किसान किस्त से वंचित रह सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version