PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश के अन्नदाता किसान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी नए साल यानी 1 जनवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपए के वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी करेंगे. पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री एक जनवरी को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 10वीं किस्त जारी करेंगे.
पीएम-किसान योजना के तहत प्रति वर्ष 6,000 रुपए की राशि को 2000 रुपए की तीन मासिक किस्तों में प्रत्येक चौथे माह किसानों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किया जाता है.
मोदी ने इस योजना की औपचारिक रूप से शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को यूपी के गोरखपुर में एक समारोह में की थी. इस योजना की शुरुआत देश भर के सभी खेतीहर किसानों के परिवारों को आय सहायता प्रदान करके किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था, ताकि उनकी कृषि और संबद्ध गतिविधियों के साथ-साथ घरेलू व्यय की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके.
पीएमओ के मुताबिक, इस योजना के तहत अब तक किसानों के खातों में 1.6 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री करीब 351 किसान उत्पादक संगठनों के लिए 14 करोड़ रुपये से अधिक का ‘इक्विटी ग्रांट भी जारी करेंगे. इससे 1.24 लाख किसानों को लाभ मिलेगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान उत्पादक संगठनों से संवाद करेंगे और फिर वह उन्हें संबोधित भी करेंगे.
अक्सर देखा गया है कि अधिकतर किसान योजना के पात्र होते हुए भी जरा सी गलती के कारण स्कीम का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में अगर आपने भी आवेदन में कोई गलती की है तो उसमें जल्दी से सुधार कर लीजिए. साथ ही अगर अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है तो करा लीजिए, क्योंकि बिना ई-केवाईसी के आपके अकाउंट में पैसे नहीं आएंगे.
आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की कोई गलती न करें. बैंक का आइएफएससी कोड, खाता नंबर पूरी सावधानी पूर्वक लिखें, और जमा करने से पहले एक फिर से ध्यानपूर्वक पढ़ लें, क्योंकि जरा सी गलती होने पर 10वीं किस्त आपके खाते में ट्रांसफर नहीं की जाएगी, और आप एक बड़ी आर्थिक राशि के पात्र होते हुए भी उसका लाभ नहीं उठा सकेंगे
Posted by Sohit kumar