PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत 14वीं किस्त का लाभ दिया जा चुका है. किसानों को अब 15वीं किस्त का इंतजार है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम किसान योजना की राशि में इजाफा किया जा सकता है. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यूपी सरकार ने ऐसी संभावनाओं के बीच बड़ा कदम उठाया है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित सभी पात्र किसानों की ईकेवाईसी से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करने के लिए अब उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पीएम किसान हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी. वहीं, तहसील व विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर पूर्व की भांति आगे भी संचालित होते रहेंगे.
इस योजना के सबसे ज्यादा लाभार्थी उत्तर प्रदेश से हैं. प्रदेश के अब तक ढाई करोड़ से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ मिला है. उत्तर प्रदेश कि किसानों को अब तक 56678 करोड़ से ज्यादा का भुगतान भी हो चुका है.
ऐसे में प्रदेश के किसानों को इसका लाभ दिलाने के लिए यूपी में पीएम किसान हेल्प डेस्क की स्थापना की कवायद तेज हो गई है. कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों, कृषि निदेशक और सभी उप कृषि निदेशक को निर्देश जारी किए हैं. इसे लेकर भेजे गए पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि पीएम किसान योजना की अगली किस्त का भुगतान केवल उन्हीं किसानों को किया जाएगा जिनका भूलेख अंकन, बैंक खातों की आधार सीडिंग व पीएम किसान पोर्टल पर ईकेवाईसी का कार्य पूरा किया जा चुका है.
Also Read: UP Weather Update: यूपी में सुस्त पड़ेगी मानसून की रफ्तार, 31 अगस्त तक बारिश के आसार, जानें अपने शहर का मौसम
अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि पीएम किसान योजना का लाभ सभी पात्र किसानों को दिलाना सरकार की प्राथमिकता है. इसलिए प्रदेश में तहसील और विकासखंड स्तर पर आयोजित किए जा रहे पीएम किसान सेवा केंद्र व शिविर पहले की तरह चलते रहेंगे. इसके अलावा जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक कार्यालय में पीएम किसान हेल्प डेस्क की स्थापना करते हुए किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा.
योजना के दायरे में आने वाले किसानों को ईकेवाईसी, आधार सीडिंग और भूलेख अंकन कराने के लिए कृषि विभाग के कर्मचारी सघन अभियान चलाएंगे. उप कृषि निदेशक पीएम किसान पोर्टल से सभी कर्मियों को ऐसे किसानों की सूची उपलब्ध कराएंगे जिनकी ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है.
दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सबसे ज्यादा लाभार्थी उत्तर प्रदेश से हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में अन्य किसानों ने भी इस योजना का लाभ लेने के लि आवेदन किया हुआ है. इनमें से कई प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाने के कारण योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं.
ऐसे में 15वीं किस्त के आने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशव्यापी अभियान चलाकर किसानों का इसका लाभ दिलाने का प्रयास कर रही है. किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को अपने पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है. इसलिए अगर अब तक जिन लोगों ने पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी नहीं कराई है तो उसे जल्द से जल्द करवाकर अगली किस्त का लाभ ले सकते हैं.
इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली राशि में इजाफा किया जा सकता है. प्रधानमंत्री कार्यालय के समक्ष पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में इजाफे का प्रस्ताव दिया जा चुका है. अगर सरकार इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती है तो किसानों को मिलने वाली राशि में इजाफा होना तय है. हालांकि इससे सरकार के खजाने पर 20 से 30 हजार करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, हालांकि संभावना जतायी जा रही है कि 15वीं किस्त नवंबर या दिसंबर 2023 तक आ सकती है. यह रकम सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा की जाएगी.
अगर किसी किसान को राशि नहीं मिलती है तो उसे pmkisan.gov.in वेबसाइट पर पीएम किसान लाभार्थी सूची 2023 (PM Kisan Beneficiary List) चेक करनी होगी. इसके अलावा, किसान मोबाइल नंबर या पंजीकरण संख्या जैसे सामान्य विवरण का उपयोग करके किस्त की स्थिति की जांच कर सकते हैं.
किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की किस्त भेज दी गई है. अगर आप पीएम किसान योजना के पात्र लाभार्थी हैं और अभी भी आपके खाते में 14वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. किस्त न मिलने या किसी भी तरह की मदद के लिए आप आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो 14वीं किस्त की रकम अगली किस्त में भेजी जा सकती है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसान परिवार के लिए चलाई जाती है. इसलिए, फिर भी परिवार में केवल एक ही व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलेगा. भले ही उस परिवार में एक से ज्यादा किसान क्यों नहीं हों. यह बात खुद सरकार ने पीएम किसान पोर्टल पर स्पष्ट की है. इस योजना में किसान परिवार से केवल एक ही व्यक्ति पंजीकरण करा सकता है. अगर एक से ज्यादा लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया तो उसे रद्द कर दिया जाएगा. वहीं अगर इस योजना का लाभ दोनों लोगों को मिल रहा है तो सरकार इसकी वसूली कभी भी कर सकती है.
-
किसान पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर pmkisan.gov.in पर जाएं.
-
अब वेबसाइट के दाहिनी ओर eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
इसके बाद आधार नबंर डालें और कैप्चा कोड भरने के बाद सर्च ऑप्शन को क्लिक करें.
-
अब आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक हो उसे दर्ज करें.
-
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर को निर्धारित कॉलम में दर्ज करें.
-
अब आपकी पीएम किसान खाता का सत्यापन eKYC के जरिए पूरा हो जाएगा.
-
पात्र किसान नजदीकी CSC सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाएं.
-
अपने आधार कार्ड को पीएम किसान खाते में अपडेट करने के लिए संचालक को दें.
-
अब खाते में लॉगइन करने के लिए बायोमेट्रिक तरीका अपनाएं.
-
इसके बाद आधार कार्ड नंबर अपडेट करने के बाद फॉर्म को सब्मिट कर दें.
-
अब मोबाइल पर KYC अपडेट होने का कंफर्मेशन आएगा और इस तरह ऑफलाइन केवाईसी अपडेट हो जाएगी.