PM Kisan Yojana 2023: अभी भी आवेदन कर सकते हैं किसान, करना होगा ये काम, जानें कैसे डाकिया घर आकर देगा निधि

PM Kisan Yojana 2023: जो किसान किसी वजह से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं, ऐसा नहीं है कि उनके लिए रास्ते बंद हो गए हैं. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. वह इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद सत्यापन कर उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा.

By Sanjay Singh | March 3, 2023 9:01 AM

PM Kisan Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023 के अंतर्गत 13वीं किस्त जारी हो चुकी है. जिन किसानों के खाते में धनराशि आ गई है, उन्हें राहत मिली है. वहीं कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके खाते में ये किस्त नहीं पहुंचने के कारण वह परेशान हैं. इसके अलावा कई अन्नदाता ऐसे भी हैं, जिनके मन में सवाल है कि क्या अब वह इस योजना के लाभार्थी बनने के हकदार हैं या नहीं. कहीं वह इसका मौका गंवा तो नहीं चुके हैं. जबकि कई लोग घर बैठे सम्मान निधि हासिल करने की सुविधा के बारे में जानकारी चाहते हैं. इन सभी सवालों का जवाब यहां है.

योजना का लाभ लेने के लिए अभी भी कर सकते हैं आवेदन

ऐसा नहीं है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023 के लिए अब किसानों के दरवाजे बंद हो गए हैं. जो किसान अभी आवेदन नहीं कर पाए हैं, वह इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद उनका भी सत्यापन कर उन्हें भी इस योजना का लाभ उपलब्ध करवाया जा सकेगा. किसानों को इसके लिए प्रक्रिया का पालन करना होगा.

सम्मान निधि के लिए करना होगा ये काम

  • आवेदनकर्ता के पास अपने नाम खेती योग्य जमीन, उसके कागजात और रसीद आदि होनी चाहिए.

  • आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड की छायाप्रति के साथ किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस धनराशि को दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में भेजा जाता है.

Also Read: UPPSC-2023: यूपीपीसीएस-2023 के लिये आज से करें आवेदन, 173 पदों के लिये निकला विज्ञापन

नाम चेक करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं

इसके साथ ही अगर किसान योजना के लाभार्थी हैं और ये चेक करना चाहते हैं कि उन्हें किस्त मिली है या नहीं. तो ऐसी स्थिति में उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है. वह बेहद सुविधाजनक तरीके से घर बैठे ही पात्र किसानों की लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं.

इस तरह सूची में देखें अपना नाम

अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से जुड़े हैं और आप ये जानना चाहते हैं कि आपको लिस्ट मिली है या नहीं, तो इसके लिए आपको योजना के पात्र लाभार्थियों की सूची देखनी होगी.

  • सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

  • वेबसाइट पर दिए गए ‘Farmers Corner’ टैब पर क्लिक करें.

  • इसमें ‘Beneficiary Status’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • यहां नया पेज खुलेगा. इस पर लाभार्थी को अपना आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक का ऑप्शन चुनना होगा.

  • ऑप्शन चुनने के बाद जानकारी भरनी होंगी.

  • ‘Get Data’ पर क्लिक करके किस्त का स्टेटस सामने आ जाएगा. यहां से पता चलेगा कि आपको रुपये मिले या नहीं.

डाकिए से मिलेगी किसान सम्मान निधि

इसके साथ ही किसान अब घर बैठे इस योजना की धनराशि हासिल सकते हैं. इसके लिए उन्हें बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. ना ही एटीएम जाना होगा. डाकिया किसान के घर आकर किसान सम्मान निधि देगा और इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपने खातों में प्राप्त डीबीटी राशि को लाभार्थी किसान घर बैठे डाकिया के माध्यम से निकाल सकते हैं. आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए एक दिन में 10 हजार रुपये तक की राशि निकाली जा सकती है.

जिस भी किसान ने अब तक अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है, वह जल्द ही अपने खाते को आधार कार्ड से लिंक करवा कर ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी कर लें, ताकि उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सके.

इन नंबर पर किया जा सकता है संपर्क

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011-23381092, 23382401

  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

Next Article

Exit mobile version