15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan Yojana 2023: कब आएगी पीएम किसान निधि योजना की 14वीं किस्त, यहां जानिए लेटेस्ट अपडेट

PM Kisan Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त अभी तक आई नहीं है. पीएम किसान की 14वीं किस्त को लेकर किसान काफी लंब समय से इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं कब तक आएगी 14वीं किस्त. पीएम किसान निधि योजना की शुरुआत कब हुई.

PM Kisan Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं किस्त अभी तक आई नहीं है. पीएम किसान की 14वीं किस्त को लेकर किसान काफी लंब समय से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप किसान हैं और 14वीं किस्त के इंतजार में हैं तो आपके लिए यह गुड न्यूज है. सम्मान निधि को किसानों के खाते में भेजने की तिथि निर्धारित हो गई है. यूपी के 2 करोड़ 20 लाख पात्रों को राशि जून के पहले पखवारे में जारी की जाएगी. जो किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित होगी. ई केवाईसी और भू अभिलेख वाली समस्याओं से पीड़ित किसानों का भी समाधान शिविर लगाकर किया जा रहा है. आइए जानते हैं कब तक आएगी 14वीं किस्त.

कब तक आएगी 14वीं किस्त

पीएम किसान निधि योजना की 14वीं किस्त 15 जून के आसपास आएगी. जी हां आपने सही सुन, इसी साल 15 जून 2023 को किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि भेजी जा सकेगी. इस बात की जानकारी कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने मीडिया को जानकारी दी है.

पीएम किसान निधि योजना

कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव ने मीडिया से बताया अभी ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर योजना के लिए किसानों की ई केवाईसी करवाई जा रही है. सभी गरीब किसानों की भू अभिलेखों का सत्यापन करवाया जा रहा है और आधार से बैंक खातों को जुड़वाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक ई केवाईसी के 75205 मामलों, भू-अभिलेख के 9903 और आधार को बैंक खातों से जुड़वाने के 80435 मामलों का निस्तारण किया जा चुका है. इन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सकेगा.

Also Read: PM Kisan Yojana 2023: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें, जानिए क्या है पीएम किसान योजना
पीएम किसान निधि योजना की शुरुआत

बताते चलें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई. प्रदेश में करीब 2 करोड़ 63 लाख लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया था. इनमें से तमाम किसानों को योजना की पहली, दूसरी, तीसरी किस्तों का लाभ भी मिला. लेकिन जब पात्रों को जांच शुरू हुई तो इनमें से हजारों किसान सरकारी नौकरी वाले और आयकरदाता पाए गए. इसके अलावा कई अन्य कारणों से यह किसान अपात्र घोषित कर दिए गए. अब एक बार फिर से योजना की पात्रता तय करने के लिए किसानों की ई केवाईसी करवाई जा रही है. साथ ही उनके भू-अभिलेखों का सत्यापन करवाया जा रहा है. उनके बैंक खातों को भी आधार कार्ड से लिंक करवाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें