Loading election data...

PM Kisan Yojana 2023: पीएम किसान की 14वीं किस्त 23 जून को आ सकती है? जानिए ताजा अपडेट

PM Kisan Yojana 2023: पीएम किसान सम्मान योजना के तहत आने वाले 14वीं किस्त का इंतजार जल्द होगा खत्म, कब खाते में आएंगे 2000 रुपये? यहां जानिए 14वीं किस्त पर ताजा अपडेट

By Sandeep kumar | June 18, 2023 6:13 PM
an image

PM Kisan Yojana 2023: मोदी सरकार देश के 12 करोड़ किसानों को जल्द ही खुशखबरी दे सकती है. दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से देश के किसानों की आर्थिक मदद लिए किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत अब तक किसानों को 13वीं किस्त तक का फायदा मिल चुका है. पिछली 13वीं किस्त फरवरी महीने में जारी की गई थी. अब किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

केंद्र सरकार जल्द ही किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकती है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री किसान योजना की 14वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में जून यानी इस महीने के अंतिम सप्ताह में आ जाएगा. हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

सरकार योग्य किसानों को सालाना देती है 6000 रुपये

आपको बता दें कि 24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत हुई थी. पीएम किसान सम्मान योजना के तहत देश के योग्य किसानों को सरकार की तरफ से सालाना आधार पर 6000 रुपये दिए जाते हैं. हालांकि, सरकार किसानों को 6000 रुपये एक साथ नहीं बल्कि 2000-2000 रुपए की 3 समान किस्तों में देती है.

14वीं किस्त पाने के लिए फटाफट निपटा लें ये काम

ऐसे में अगर आप पीएम किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो उससे पहले कुछ जरूरी प्रक्रिया है उसे फटाफट निपटा लें. इससे जैसे ही सरकार की ओर से 14वीं किस्त जारी की जाएगी, वह बिना किसी रुकावट के आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी. अगर आपने इस प्रक्रिया को पूरा करने में चूक जाते हैं तो आपके किस्त के पैसे नहीं आएंगे.

अगली किस्त का लाभ उठाने के लिए e-KYC अनिवार्य

अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और अगली किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. इसलिए अगर अभी तक आपके यह जरूरी काम नहीं किया है तो इसे बिना देरी किए आज ही निपटा लें. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप पीएम किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं. पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आप खुद ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी कर सकते हैं. वहीं, आप अपनी सुविधा अनुसार अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भी e-KYC की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Exit mobile version