PM Kisan: यूपी के 1.86 करोड़ किसानों के खाते में आई 14वीं किस्त, छह लाख लोगों को इस दिन मिलेगा लाभ

Uttar Pradesh PM Kisan Yojana: उत्तर प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत से लेकर अभी तक 2.61 करोड़ अन्नदाताओं को इसका लाभ मिला है. इन किसानों के बैंक खाते में न्यूनतम एक बार किस्त भेजी जा चुकी है. इनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

By Sanjay Singh | July 27, 2023 12:53 PM

PM Kisan Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी कर दी. उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिला है. उनके बैंक खाते में 4167 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी गई है. उत्तर प्रदेश के किसान इसका काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुल 8.53 करोड़ किसानों को योजना के तहत किस्त का भुगतान किया. इसमें उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ किसान भी शामिल हैं. इनके खातों में कुल 4167.41 करोड़ रुपए राशि स्थानांतरित की गई. अहम बात है कि इसके अलावा दो लाख पूर्व पंजीकृत और चार लाख ओपन सोर्स से पंजीकृत किसानों का डाटा जांच की प्रक्रिया में है, जिन्हें इसी किस्त में शामिल करते हुए 10 अगस्त तक उनके खाते निधि की राशि भेजी जाएगी.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि योजना के प्रारंभ से जून 2023 तक कुल 56,678 करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेजे गए हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक 2,61,07,691 किसान ऐसे हैं, जिन्हें कम से कम एक बार इस योजना का लाभ मिला है.

Also Read: UP Assembly Monsoon Session: योगी सरकार इन विधेयकों को कराएगी पारित, 40 हजार करोड़ का हो सकता है अनुपूरक बजट

उन्होंने बताया कि किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक चार माह में दो हजार रुपए किस्त की दर से वर्ष में कुल छह हजार रुपये खातों में भेजे जा रहे हैं. योजना का लाभ किसानों को दिसंबर 2018 से दिया जा रहा है. कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश के कुल 18073 खाद बिक्री केंद्रों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में परिवर्तित किया जाएगा.

जनपदों के कार्यक्रमों में मंत्री रहे मौजूद

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Yojana) की किस्त जारी होने के मौके पर राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इनमें राज्य सरकार के मंत्री उपस्थिति रहे. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बाराबंकी में मौजूद रहे.

वहीं, हाथरस में अनूप वाल्मीकि, बदायूं में संजय गंगवार, वाराणसी में रवींद्र जायसवाल, मथुरा में लक्ष्मी नारायण, मुजफ्फरनगर में कपिल देव अग्रवाल, बरेली में बलदेव सिंह औलख, मेरठ में सोमेंद्र तोमर, मुजफ्फरनगर में जसवंत सैनी ने भागीदारी की.

साल में तीन बार खाते में भेजी जाती है किस्त

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त मिलती है. इसी कड़ी में गुरुवार को 14वीं किस्त जारी कर दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर से इस किस्त को जारी किया और डीबीटी के माध्यम से पात्र किसानों के बैंक खाते में धनराशि भेजी.

ऐसे में अगर आप भी योजना से जुड़े हुए पात्र किसान हैं, तो आपके बैंक खाते में भी किस्त के दो हजार रुपये आए होंगे. अगर आपने अब तक चेक नहीं किया है, तो कुछ तरीके हैं जिनके जरिए आप ये चेक कर सकते हैं कि आपके बैंक खाते में 14वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं.

मैसेज के जरिए करें चेक

जैसा कि 14वीं किस्त जारी हो चुकी है और वो आपके बैंक खाते में पहुंच गई होगी. ऐसे में आपको बैंक की तरफ से किस्त के पैसे प्राप्त होने का मैसेज मिला होगा. इसके अलावा सरकार की तरफ से भी किस्त जारी होने का मैसेज लाभार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया है. ऐसे में आप इन मैसेज के जरिए किस्त के बारे में जान सकते हैं.

एटीएम के जरिए करें चेक

किसी कारण अगर आपको मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है, तो थोड़ी देर बाद आ सकता है. लेकिन, पर फिर भी अगर आप चाहें तो अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर अपना बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट निकालकर ये जान सकते हैं कि आपके खाते में 14वीं किस्त आई है या नहीं.

मिस्ड कॉल सुविधा

अगर किसी कारण आपके पास मैसेज नहीं आया है, तो आपके बैंक का एक मिस्ड कॉल नंबर होगा. इस पर आप मिस्ड कॉल करके अपना कुल बैलेंस जान सकते हैं. ऐसे में आप जान सकते हैं कि आपको किस्त के पैसे मिले हैं या नहीं.

पासबुक में एंट्री से

अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, तो ऐसे में फिर आप अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाकर अपनी पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं. इससे भी आपको किस्त के बारे में पता चल जाएगा कि आपके खाते में किस्त के 2 हजार रुपये आए हैं या नहीं.

पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का फायदा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिला है, जिनका बैंक खाता आधार और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआइ) से लिंक है, जो किसान इससे वंचित रह गए हैं, उन्हें इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2018 में की गई थी. इसके तहत साल में तीन किस्तों में 6000 रुपए डीबीटी के माध्यम से छोटे किसानों के खाते में भेजा जाता है. इस योजना को करप्शन फ्री रखने के लिए सरकार पात्र किसानों का केवाईसी भी अपडेट करवा रही है. साथ ही उनके भूलेखों का भी सत्यापन करवाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version