Loading election data...

पीएम मोदी और केशव प्रसाद मौर्य के बीच दिल्ली में मुलाकात, गोरखपुर रैली से पहले सियासी चर्चा तेज

UP Chunav 2022: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि आज पीएम से आशीर्वाद लेने आया था. यूपी में चुनाव होना है और बीजेपी ने इसको लेकर रणनीति बना ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2021 1:30 PM
an image

यूपी में गोरखपुर दौरे से पहले पीएम मोदी से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुलाकात की है. प्रधानमंत्री और यूपी के डिप्टी सीएम के बीच मुलाकात के बाद सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है. वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यूपी में बीजेपी 300 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि आज पीएम से आशीर्वाद लेने आया था. यूपी में चुनाव होना है और बीजेपी ने इसको लेकर रणनीति बना ली है. बीजेपी आगामी बीजेपी चुनाव में 300 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

गोरखपुर में पीएम की रैली- पीएम मोदी की गोरखपुर में सात दिसंबर को रैली आयोजित है. इस रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित राज्य के कई कद्दावर नेता शामिल होंगे. रैली से पहले केशव प्रसाद मौर्य और पीएम के बीच मुलाकात से चर्चाएं तेज हो गई है. बता दें कि गोरखपुर योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है.

यूपी में बीजेपी ने नेतृत्व का नहीं किया है ऐलान- बताते चलें कि बीजेपी ने अभी तक यूपी में नेतृत्व का ऐलान नहीं किया है. पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पार्टी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के संगठनात्मक नेतृत्व और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राजनीतिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.

गौरतलब है कि यूपी में 2017 के चुनाव में बीजेपी को 320 से अधिक सीटें मिली थी, जिसके बाद पार्टी की ओर से योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया गया था.

Also Read: Chandauli News: सीएम योगी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, लाठीचार्ज

Exit mobile version