PM Modi Azamgarh Visit: पीएम मोदी आज आजमगढ़ में, जनसभा को करेंगे संबोधित, 34700 करोड़ की योजनाओं का देंगे उपहार
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपने यूपी के दौरे के दूसरे दिन आजमगढ़ में होंगे. उनके इस दौरे को चुनावी द्वंद का आगाज माना जा रहा है. वाराणसी में रोड शो के बाद आजमगढ़ से वो पूरे पूर्वांचल को संदेश देंगे.
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज वाराणसी से आजमगढ़ जाएंगे. यहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही यूपी सहित सात राज्यों में 34700 करोड़ की योजनाओं का उपहार देंगे. यूपी में पीएम आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट, अलीगढ़ एयरपोर्ट, चौधरी चरण सिंह इंटरनेशन एयरपोर्ट लखनऊ के नए टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ का भी लोकार्पण करेंगे.
वाराणसी से पहुंचेंगे आजमगढ़, सवा घंटे रुकेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से रविवार सुबह आजमगढ़ पहुंचेंगे. वह लगभग सवा घंटे वहां रहेंगे और पूर्वांचल की राजनीति को साधेंगे. इसके अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की जनता को भी हजारों करोड़ की योजनाओं का उपहार देंगे. इनमें 9800 करोड़ की नागरिक उड्डयन मंत्रालय की योजनाएं, 8100 करोड़ की रेलवे, 1114 करोड़ की जल शक्ति मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों की योजनाएं शामिल हैं.
पूर्वांचल से जीत का मंत्र देंगे
लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के आजमगढ़ से हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वह आजमगढ़ से पूरे पूर्वांचल की राजनीति की दिशा तय करेंगे. 2019 के आम चुनाव में पूर्वांचल की आजमगढ़, घोसी, जौनपुर, लालगंज सीट पर बीजेपी की हार हुई थी. इन लोकसभा सीटों पर भी वह गणित सेट करके जाएंगे. गौरतलब है कि बीजेपी इस बार यूपी की हारी हुई 16 सीटों पर अधिक ध्यान दे रही है. जिससे मिशन 80 का उसका टारगेट पूरा हो सके.
उपचुनाव में आजमगढ़ को जीत चुकी है बीजेपी
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं. शनिवार शाम को उन्होंने काशी में अब तक का सबसे लंबा रोड शो किया था. इसके बाद अगले दिन उनके आजमगढ़ दौरे को पूर्वांचल की सभी सीटें जीतने के लक्ष्य के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आजमगढ़ सीट उपचुनाव में जीतकर बीजेपी ने पूर्वांचल में संदेश दे दिया है कि वह किसी भी सीट को बहुत हल्के में नहीं लेगी. इस बार वह इस आजमगढ़ ही नहीं पूर्वांचल की सभी सीटों को फतह करना चाहती है.