Loading election data...

रामपुर की मुस्लिम महिलाओं से आज पीएम मोदी करेंगे ‘मन की बात’, विधायक आकाश सक्सेना को मिली तैयारी की जिम्मेदारी

पीएम मोदी आज रामपुर की महिलाओं से 'मन की बात' करेंगे. इस दौरान कार्यक्र में 2000 मुस्लिम महिलाएं शामिल होंगी. इस बार इस कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो विधानसभाओं को शामिल किया गया है. जिसमें रामपुर की नगर विधानसभा और ललितपुर की जोखरा विधानसभा शामिल हैं.

By Radheshyam Kushwaha | June 18, 2023 9:20 AM

लखनऊ. पीएम मोदी आज ‘मन की बात’ करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का आज 102 वां एपिसोड होगा. मन की बात कार्यक्रम में इस बार मुस्लिम महिलाएं भी स्क्रीन पर नजर आएंगी. इस एपिसोड में मोदी रामपुर की मुस्लिम महिलाओं से बातचीत करेंगे. इस दौरान 2000 मुस्लिम महिलाएं शामिल होंगी. इस बार इस कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो विधानसभाओं को शामिल किया गया है. जिसमें रामपुर की नगर विधानसभा और ललितपुर की जोखरा विधानसभा शामिल हैं. इसलिए आज का दिन इन महिलाओं के लिए बेहद खास होगा.

विधायक आकाश सक्सेना को मिली तैयारी की जिम्मेदारी

इस कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में नगर विधायक आकाश सक्सेना और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली को जिम्मेदारी दी गई है. यह कार्यक्रम रविवार को सुबह ग्यारह बजे रंगोली मंडप में आयोजित किया जाएगा. विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है. अब उन्होंने रामपुर की मुस्लिम महिलाओं को सम्मान देकर रामपुर का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है.

Also Read: Heat Stroke in UP: हीट स्ट्रोक से मचा कोहराम, येलो अलर्ट जारी, बलिया में एक सप्ताह में 100 से अधिक मौतें
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी कार्यक्रम के तारीख में बदलाव करने की जानकारी

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अगले हफ्ते अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं. यही वजह है कि मन की बात कार्यक्रम एक हफ्ता पहले प्रसारित होने जा रहा है. बता दें कि 13 जून को पीएम मोदी ने ट्वीट करके कार्यक्रम के तारीख में किए गए बदलाव की जानकारी दी थी. अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले है. भाजपा ने चुनाव में 80 की 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. जिसे लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में पीएम के मन की बात के जरिए मुस्लिम महिलाओं से संवाद करना भी भाजपा की रणनीति के तहत है. महिलाओं से बातचीत कर पीएम मोदी उन्हें यह एहसास कराना चाहते है कि, उन्हें उनकी फ्रिक है.

Next Article

Exit mobile version