Lucknow : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह देश में रेडियो कनेक्टिविटी का विस्तार करने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश में 91 एफएम रेडियो ट्रांसमीटर का शुभारंभ किया. इस में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले का नौगढ़ तहसील परिसर में स्थित दूरदर्शन केंद्र में स्थापित 100 वाट के एफएम रेडियो ट्रांसमीटर और देवरिया भी शामिल है. उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम के साथ केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर तथा मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन भी मौजूद रहे
इस दौरान देवरिया दूरदर्शन के कार्यालय में सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी और देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी भी पहुंचे. जहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री का भाषण भी सुना. देवरिया में एफएम रेडियो सेंटर की शुरुआत होने पर जनपदवासियों में खुशी की लहर है. केंद्र प्रभारी स्वामी नाथन ने बताया कि एफएम रेडियो सेवा शुरू होने से देवरिया शहर के 15 किलोमीटर दायरे में रहने वाले लोगो को इसका सीधा लाभ मिलेगा.
शहरवासी सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक 15 किलोमीटर एरिया में विविध भारती के गानों के साथ ही आकाशवाणी लखनऊ के प्रसारण को सुन सकेंगे. शहरवासी गाना, समाचार, किसानों और खेल के विविध कार्यक्रमों इत्यादि का लुफ्त उठा सकेंगे. इसके लिए 100 वाट का सर्वर रूम तैयार किया गया है. इसके लिए 700-800 का किट लगाकर मनोरंजन कर सकते हैं. इतना ही नहीं मोबाइल पर भी आनंद उठा सकते हैं.
गोरखपुर दूरदर्शन रिले प्रसार केंद्र से पहले देवरिया में केंद्र खुला था. इसका शुभारंभ 1982 में हुआ था, जब हॉकी खेल में एशियाड जीत हुई थी. इसी दौरान दो रुपये का सिक्का भी प्रचलन में आया था. अब इस भवन का उपयोग रेडियो एफएम के लिए किया जाएगा. वहीं, सिद्धार्थनगर के नौगढ़ तहसील परिसर स्थित दूरदर्शन केंद्र में सौ वाट का हाई पावर एफएम ट्रांसमीटर लगा है. आज से लोग एफएम रेडियो का आनंद उठा सकेंगे.