Loading election data...

PM Modi: पीएम मोदी ने पकड़ा सीएम योगी का हाथ, ऐसा क्या कहा जो मुड़कर चले गए, जानें वजह

पीएम मोदी (PM Modi) के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो बहुत वायरल है. इस वीडियो में पीएम सीएम योगी का हाथ पकड़कर कुछ इशारा कर रहे हैं. इस वीडियो की सच्चाई जानकर आप भी चौंक जाएंगे.

By Amit Yadav | April 11, 2024 1:38 PM
an image

लखनऊ: पीएम मोदी (PM Modi) की पीलीभीत जनसभा के मंच पर पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ऐसा क्या कर दिया, जो चर्चा का विषय बन गया. यही नहीं इसका वीडियो भी वायरल हो गया. खासतौर से विपक्ष ने इस वाकये का वीडियो को गलत तथ्यों के साथ वायरल किया था. हालांकि बाद में जब सच्चाई का पता चला तो सब आश्चर्च चकित रह गए.

9 अप्रैल को थी जनसभा
मंगलवार 9 अप्रैल को पीएम मोदी (PM Modi) की पीलीभीत (Pilibhit Lok Sabha) में जनसभा थी. इसमें सीएम योगी भी मंच पर पीएम के साथ मौजूद थे. अचानक सीएम उठे और अपनी कुर्सी को पीछे करने लगे. इस पर पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़ लिया. इसके बाद पीएम उनके सामने से निकलकर चले गए. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ था और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे.

पीएम के सामने से क्यों नहीं निकला चाहते थे सीएम
आइए आपको बताते हैं कि वास्तव में हुआ क्या था. पीलीभीत की जनसभा में मंच पर पीएम और सीएम साथ ही बैठे थे. जब जनसभा को संबोधित करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ नाम पुकारा गया तो वो अपनी कुर्सी से उठे और उसे पीछे करके भाषण देने के लिए दूसरी तरफ से जाने लगे. इस पर पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़ लिया और सामने से ही जाने के लिए कहा. जबकि सीएम योगी मंच पर बैठे लोगों के पीछे से डायस पर जा रहे थे. उनका उद्देश्य था कि प्रधानमंत्री के सामने से उनको न जाना पड़े. क्योंकि मुख्य अतिथि के सामने से निकलकर वो उनका अनादर नहीं करना चाहते थे.

Exit mobile version