13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: इस बार किसकी होली होगी सबसे रंगीन? फतेहपुर में PM मोदी ने दिया सवाल का जवाब

फतेहपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन सेवा का काम है. यह पवित्र काम है. यह सच्चे अर्थों में मानव की जिंदगी बचाने का मानवता का काम है. लेकिन, परिवारवादियों ने कोरोना वैक्सीनेशन पर तंज कसा. इसे भाजपा का टीका बता दिया.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को है. इसी बीच चुनाव प्रचार का घमासान मचा है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में चुनाव प्रचार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन का जिक्र करते हुए भी विपक्षियों पर निशाना साधा.

विपक्षियों ने वैक्सीन पर तंज कसा- पीएम मोदी

फतेहपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन सेवा का काम है. यह पवित्र काम है. यह सच्चे अर्थों में मानव की जिंदगी बचाने का मानवता का काम है. लेकिन, परिवारवादियों ने कोरोना वैक्सीनेशन पर तंज कसा. इसे भाजपा का टीका बता दिया. पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन से दो लोग डरते हैं. एक- कोरोना वायरस, दूसरा- कोरोना रोधी टीका का विरोध करने वाले.

‘परिवारवादियों को वैक्सीन से भी नफरत’

जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए वाद-विवाद से ज्यादा अहम राष्ट्रवाद है. यूपी के लोगों ने होली से पहले ही 10 मार्च को धूमधाम से होली मनाने का फैसला लिया है. हर चरण में यूपी की जनता ने एनडीए को बढ़कर समर्थन दिया है. बुदेलखंड की जनता के खून में पराक्रम, वीरता भरी है. देश के बढ़ते सामर्थ्य को देखकर यहां के लोगों का उत्साह बढ़ जाता है. लेकिन, घोर परिवारवादियों को देश का पराक्रम अच्छा नहीं लगता है. परिवारवादियों को कोरोना रोधी वैक्सीन से भी नफरत रही.

Also Read: UP Chunav 2022: पीएम मोदी का चुनावी दांव, बोले- तीन तलाक कानून बनने से यूपी की हजारों महिला हुईं सुरक्षित
‘विपक्षियों को मोदी-योगी से भी समस्या’

पीएम मोदी ने कहा बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने दो सालों से गरीबों को मुफ्त राशन देने का काम किया है. दुनिया के बड़े और धनी देश अपने नागरिकों के लिए ऐसा नहीं कर पाए. हमने उसे करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए रिकॉर्ड वैक्सीन लगाई गई है. विपक्षियों का कहना है सरकार वैक्सीन के पीछे इतना पैसा क्यों खर्च कर रही है. लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सरकार को पैसे खर्च करने चाहिए या नहीं? इन्हें टीके से समस्या है, मोदी-योगी से भी समस्या है.

फतेहपुर की छह सीटों पर 23 फरवरी को मतदान

  • जहानाबाद

  • बिंदकी

  • फतेहपुर

  • अयाह शाह

  • हुसैनगंज

  • खागा (सु)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें