पीएम मोदी के साथ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे वाराणसी के मनरेगा मजदूर विनोद और मेरठ के विनोद सैनी
यूपी से वाराणसी के विनोद और मेरठ के विनोद सैनी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होंगे. उन्हें इसके लिये दिल्ली आने का निमंत्रण दिया गया है.
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रहने वाले मनरेगा मजदूर विनोद कुमार, मेरठ के विनोद सैनी और कुलदीप भास्कर को दिल्ली में आयोजित 15 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल होंगे. विनोद दोनों को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दिल्ली बतौर अतिथि बुलाया गया है. विनोद कुमार का कहना है कि यह निमंत्रण पाकर उन्हें भरोसा नहीं हुआ कि उन्हें दिल्ली बुलाया गया है.
https://twitter.com/PibLucknow/status/1689929449695760384
मेरठ के विनाेद सैनी को भी निमंत्रण
इसके अलावा 15 अगस्त को मेरठ की सरधना तहसील के कुशावली गांव के नीर आदर्श ऑर्गेनिक (FPO) के चेयरमेन विनोद सैनी को भी दिल्ली कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण आया है. उन्होंने कहा कि वह काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसानों को कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला.
https://twitter.com/PibLucknow/status/1689933095255085056
कुलदीप भास्कर भी होंगे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल
मेरठ निवासी कुलदीप कुमार को भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. उन्होंने कहा कि वह अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि वह इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.