पीएम मोदी का ऐलान- 15-18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से लगेगी कोरोना की वैक्सीन, CM योगी ने फैसले का किया स्वागत
कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर देशभर में चिंता बढ़ती जा रही है. इस बीच पीएम मोदी ने कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा. अगले साल 3 जनवरी से इसकी शुरुआत की जाएगी.
Lucknow News: देश में कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण की बढ़ती चिंता के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को15-18 आयु के बच्चों को वैक्सीन, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज़ की घोषणा की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम के निर्णय का स्वागत किया है.
दरअसल, पीएम नरेन्द्र मोदी ने 03 जनवरी, 2022 से 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रदान कराने का निर्णय लिया है. सीए योगी ने प्रधानमंत्री द्वारा 10 जनवरी, 2022 से देश के सभी कोरोना वॉरियर्स, हेल्थ केयर और फ्रण्ट लाइन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के को-मॉर्बिडिटी वाले नागरिकों को, डॉक्टर की सलाह पर, कोविड टीके की प्रिकॉशन डोज का सुरक्षा कवच प्रदान करने के निर्णय हेतु उनके प्रति आभार व्यक्त किया है.
सीएम योगी ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ रहा है. प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णयों से कोविड-19 के प्रति सुरक्षा कवच के दायरे का विस्तार होगा. ट्रेस, टेस्ट, ट्रीटमेण्ट और टीकाकरण की नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश में कोविड संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है.