22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Varanasi Visit: पीएम का राहुल गांधी पर हमला, बोले-काशी के युवा को नशेड़ी कह रहे

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार 23 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं. वह लगभग 6 घंटे काशी में रहेंगे. शाम 4 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

लाइव अपडेट

पीएम का राहुल गांधी पर हमला, बोले-मेरी काशी के युवा को नशेड़ी कह रहे

अपने भाषण में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि 10 को दशक के परिवारवाद भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण ने यूपी को विकास में पीछे रखा है. पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया. यहां के नौजवानों से उनका भविष्य छीना. लेकिन आज जब अप बदल रहा है जब यूपी के नौजवान अपना नया भविष्य लिख रहे हैं तब यह परिवारवादी क्या कर रहे हैं. मैं तो उनकी बातें सुनकर हैरान हूं. कांग्रेस के शाही परिवार के युवराज काशी की धरती पर आकर कह रहे हैं कि यहां के नौजवान यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं. यह कैसी भाषा है. भाई मोदी को गाली देते रहते इन्होंने दो दशक बिता दिए. अब ईश्वर रूपी जनता जनार्दन पर यूपी नौजवानों अपनी फ्रस्ट्रेशन निकल रहे हैं. वह यूपी के मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं.

पीएम ने यूपी सभी सीटों पर जीत का दिया मंत्र

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि यहां किसी की नहीं चलेगी. ये लोग नहीं जानते की काशी में सब गुरु हैं. गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि बनारस नहीं पूरे यूपी को पता है कि माल वही है पैकिंग नई है. इस बार तो इनको जमानत बचाने के लिए ही बहुत संघर्ष करना पड़ेगा. आज पूरे देश का एक ही मूड है. अबकी बार मोदी की गारंटी वाली सरकार. हर लाभार्थी को शत प्रतिशत लाभ दे रहा है. मोदी लाभार्थियों के सेचुरेशन की गारंटी दे रहा है. यूपी ने भी सारी सीटें मोदी को देने का निर्णय किया है. इस बार यूपी शत-प्रतिशत सीटें एनडीए के नाम करने वाला है. मोदी का तीसरा कार्यकाल पूरी दुनिया में भारत के सामने सबसे प्रखंड कालखंड होने वाला है. सबसे प्रखर कालखंड होने वाला है.

कांग्रेस काशी-अयोध्या का बदला स्वरूप नहीं देख सकती: पीएम

पीएम मोदी ने वाराणसी के करखियांव में विकास योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करने के बाद विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष को काशी और अयोध्य का नया स्वरूप बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. वो अपने भाषणों में राम मंदिर को लेकर कैसी-कैसी बातें करते हैं. कैसी-कैसी बातों से हमले करते हैं. मैं नहीं जानता था कि कांग्रेस को प्रभु श्री राम से इतनी नफरत है. यह अपने परिवार और अपने वोट बैंक से बाहर देख ही नहीं सकते. हर चुनाव के दौरान के दौरान यह मिलते हैं और जैसे चुनाव बात निल बटे सन्नाटा आता है तो यह एक दूसरे को गाली देते हुए अलग हो जाते हैं.

पीएम मोदी पहुंचे करखियांव, हजारों करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण

पीएम योगी ने शुक्रवार को पूर्वांचल के लिए उपहारों का पिटारा खोल दिया. पशुपालकों के लिए बनास डेयरी का उद्घाटन किया. जिससे पशुपालक अपना दूध अच्छे दामों पर दे सकेंगे. इस समय बनास डेयरी की क्षमता 2 लाख लीटर की क्षमता का है. उन्होंने कहा काशी शंकुल से 3 लाख किसानों की आय बढ़ेगी.

पीएम मोदी करखियांव पहुंचे, रोपवे केबिन गंडोला का लोकार्पण किया.

पीएम मोदी करखियांव पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने पहले मुख्य पंडाल तक रोडशो किया. इसके बाद रोपवे के केबिन गंडोला का लोकार्पण किया. इस रोपवे का एक दिन में 96 हजार लोग फायदा उठा सकेंगे. इसके बाद वह बनास काशी शंकुल के मुख्य पंडाल में पहुंचे. जहां उनका सीएम योगी ने अंग वस्त्र पहनाकर और कामधेनु की मूर्ति देकर स्वागत किया.

पीएम मोदी करखियांव पहुंचे, बनास डेयरी प्लांट का का कर रहे निरीक्षण

पीएम मोदी अपने वाराणसी दौरे के अंतिम कार्यक्रम में पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने अमूल बनास डेयरी प्लांट का निरीक्षण किया. उधर जनसभा स्थल पर भारी भीड़ उनके पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं.

करखियांव पहुंच रहे पीएम मोदी, योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

पीएम मोदी अपने वाराणसी दौरे के आखिरी कार्यक्रम औद्योगिक क्षेत्र करखियांव पहुंच रहे हैं. यहां वह काशी संकुल का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा अमूल प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इससे पूर्वांचल में लगभग 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इसके अलावा करखियांव में भी एक जनसभा होगी. जिसमें दुग्ध समितियों से जुड़े लोग, दुग्ध उत्पादक और किसान भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का थीम पूर्वांचल के विकास में सहकार का प्रयास है.

पीएम मोदी बोले इंडी गठबंधन दलित विरोधी

संत रविदास की जयंती के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने विरोधियों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन दलित विरोधी है. गठबंधन में शामिल परिवारवादी लोगों ने हर योजना का विरोध किया. उन्होंने दलितों वंचितों के लिए बनी हर घर शौचालय, जनधन, डिजिटल लेनेदे का विरोध. इंडी गठबंधन के लोग परिवार से बाहर किसी भी दलित आदिवासियों को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के चुनाव के समय उनके विरोध को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि परिवारवादी लोगों को चुनाव के समय दलितों वंचितों की याद आती है. इसलिए जातिवादी की मानसिकता को भूलना है.

संत रविदास ने मन चंगा तो कठौती में गंगा की शिक्षा दी: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि संत रविदास ने मन चंगा तो कटौती में गंगा की शिक्षा दी थी. बीजेपी सरकार संत रविदास जी के विचारों को आगे बढ़ा रही है. भाजपा सरकार की योजनाएं सबके लिए हैं. सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास यह मंत्र आज 140 करोड़ देशवासियों को जोड़ने का मंत्र बन गया है. रविदास जी ने समता, क्षमता और समरसता की शिक्षा दी. हमेशा दलितों वंचितों की विशेष रूप से चिंता भी की. उन्होंने कहा कि समानता वंचित समाज को प्राथमिकता देने से ही आती है. जो लोग जो वर्ग पहले जिस गरीब को सबसे आखिरी समझा जाता था, जिसे सबसे छोटा कहा जाता था. आज सबसे बड़ी योजनाएं उसी के लिए बनी हैं. इन योजनाओं को दुनिया में सबसे बड़ी सरकारी योजनाएं कहा जाता है.

संत रविदास के नाम से बनेगा स्मारक- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी संत रविदास जी की याद में एक स्मारक का शिलान्यास करेंगे. संत रविदास की 650वीं जयंती के मौके पर इस स्मारक का लोकार्पण किया जाएगा.

पीएम मोदी ने किया संत गुरु रविदास की मूर्ति का अनावरण

पीएम मोदी वाराणसी के अपने दौरे के दूसरे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीर गोवर्धन पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने संत गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संत रविदास की 25 फीट की मूर्ति का अनावरण किया.

मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरा होने की गारंटी: पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि आज काशी को विकास और विरासत के मॉडल के रूप में देखा जा रहा है. किस तरह आधुनिकता का विस्तार होता है यह दुनिया देख रही है. रामलला के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद अब अयोध्या भी इसी तरह निखर रही है. देश में भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों पर भी आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है. कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लाभ मिला है. अगले 5 वर्षों में इसी आत्मविश्वास से देश में सफलताओं के प्रतिमान बढ़ेगा और यह मोदी की गारंटी है. मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी.

काशी में चहुं ओर विकास का डमरू बज रहा है: प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने कहा कि काशी में आज विकास का उत्सव मन रहा है. विकास का डमरू बन रहा है. काशी सांसद फोटो प्रतियोगिता की गैलरी में देखा कि 10 वर्ष में विकास की गंगा ने काशी को सींचा है. काशी कितनी तेजी से बदली है, ये आप सभी ने देखा है. बच्चों ने पहले वाली काशी देखी नहीं होगी, उन्हें तो बढ़िया वाली काशी देखी है.

काशी सर्व विद्या की राजधानी है: प्रधानमंत्री

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत हर हर महादेव के उद्घोष से की. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी में लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि युवा इस अमृत काल में देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. काशी सर्व विद्या की राजधानी है. काशी का स्वरूप फिर से संवर रहा है ये पूरे भारत के लिए गर्व की बात है.

पीएम मोदी ने सांसद प्रतियाेगिता के प्रतिभागियों को दिए मेडल

पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसद सांस्कृतिक, फोटोग्राफी, संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया. प्रतिभागियों को वाद्य यंत्र भी दिए.

पीएम मोदी बीएचयू के स्वतंत्रता भवन पहुंचे, प्रतिभागियों को करेंगे सम्मानित

पीएम मोदी बीएचयू के स्वतंत्रा भवन पहुंच गए हैं. वहां उन्होंने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया. कार्यक्रम के मुख्य हॉल में पहुंचने पर सीएम योगी ने पीएम को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह दिया.

PM मोदी BHU स्वतंत्रता भवन पहुंचे

पीएम नरेंद्र मोदी अपनी काशी विजिट के पहले कार्यक्रम सांसद सांस्कृतिक सामान्य ज्ञान में पहुंच गए हैं. यहां वो प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे. फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद करेंगे.

पीएम 10 बजे पहुंचेंगे स्वतंत्रता भवन, संस्कृत विद्यालय के छात्रों को करेंगे पुरस्कृत

पीएम मोदी सुबह 10 बजे बरेका गेस्ट हाउस से बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे. यहां वह संस्कृत विद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत करेंगे. इसके अलावा सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, संस्कृत प्रतियोगिता, फोटोग्राफी के विजेताओं को भी पुरस्कृत करेंगे. संस्कृत छात्रों को किताब, ड्रेस, छात्रवृत्ति चेक देंगे. संवरती काशी विषय पर फोटोग्राफी करने करने वाले प्रतिभागियों से बातचीत करेंगे. यहां से 11 बजे सीर गोवर्धन के लिए रवाना होंगे.

बीएचयू के स्वतंत्रा भवन से होगी कार्यक्रमों की शुरुआत

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के वाराणसी कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 10 बजे से बीएचयू के स्वतंत्रा भवन से होगी. इसके बाद वह 11 बजे सीर गोवर्धन जाएंगे और संत रविदास की मूर्ति का लोकार्पण करेंगे. वह यहां लगभग 1.20 मिनट रहेंगे. इसके बाद करिखयांव जाएंगे और 3.30 बजे यहां से एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें