Loading election data...

PM मोदी यूपी कैडर के दो IAS अधिकारियों को करेंगे सम्मानित, शिक्षा और कुपोषण को लेकर किया शानदार काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के विज्ञान भवन जाएंगे. यहां वे 16वें ‘सिविल सेवा दिवस’ कार्यक्रम के समापन सत्र और पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के दो युवा आईएएस अधिकारी जो अपने काम से पूरे देश में छाप छोड़ने में सफल रहे हैं उनको सम्मानित करेंगे.

By Sandeep kumar | April 21, 2023 11:03 AM

Lucknow : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को सिविल सर्विस डे पर दिल्ली के विज्ञान भवन जाएंगे. यहां वे 16वें ‘सिविल सेवा दिवस’ कार्यक्रम के समापन सत्र और पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. पीएम मोदी IAS अधिकारियों को संबोधित करने के साथ ही अच्छा काम करने वाले ऑफिसर्स को पुरस्कार भी देंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के दो युवा आईएएस अधिकारी जो अपने काम से पूरे देश में छाप छोड़ने में सफल रहे हैं उनको सम्मानित करेंगे.

यूपी लगातार इस सम्मान को हासिल करने वाला राज्य बना हुआ है. रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर और चित्रकूट के डीएम अभिषेक आनंद को पीएम अवार्ड से सम्मानित करेंगे. दरअसल, देश में हर साल 21 अप्रैल को विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत सभी अधिकारियों के कार्यों की पहचान और प्रोत्साहन के लिए ‘सिविल सेवा दिवस’ मनाया जाता है.

यहां जानिए आईएएस अधिकारी रविंद्र मंदर के बारे में

वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी रविंद्र मंदर मार्च, 2021 से रामपुर के जिलाधिकारी हैं। रविंद्र ने पीएम के सुपोषित भारत विजन से प्रेरणा लेकर जिले में नवाचार की पहल करते हुए संवर्धन-सुपोषित रामपुर नाम से अभियान चलाया। इसके अंतर्गत स्थानीय कृषक उत्पादक संघ (एफपीओ) के साथ समन्वय कर बच्चों व महिलाओं के लिए पौष्टिक तत्वों से युक्त आहार पोषण किट तैयार कराकर वितरण कराया गया।

पिछले दो वर्ष में इस अभियान के तहत 5000 से अधिक बच्चों, खून की कमी वाली गर्भवती व धात्री महिलाओं और कुपोषित किशोरियों को सुपोषित किया गया। रविंद्र की इस पहल के इनोवेशन-डिस्ट्रिक्ट श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा। इस पहल से पोषण किट के जरिए जहां किसानों की आय में वृद्धि हुई, वहीं लोगों को कुपोषण के दंश से छुटकारा दिलाने में कामयाबी मिली।

यहां जानिए आईएएस अधिकारी अभिषेक आनंद के बारे में

इसी तरह वर्ष 2014 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक आनंद प्रदेश के आठ सबसे पिछड़े जिलों (आकाक्षांत्मक) में शामिल चित्रकूट में जुलाई 2022 से कलेक्टर हैं। अभिषेक ने बालिकाओं, विशेष जरूरतों वाले बच्चों और स्कूली बच्चों के लिए शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की योजना पर काम किया। विद्यालयों के भौतिक बुनियादी ढांचे में बदलाव किया गया। इसके लिए ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, जिला खनिज निधि, नीति आयोग, सांसदों/विधायकों और सीएसआर से लगभग 86.70 करोड़ रुपये जुटाए गए।

Next Article

Exit mobile version