Loading election data...

पीएम मोदी बीजेपी के लिए मांग रहे पांच से 1000 रुपये तक दान, पोलिंग बूथ के बीच करायी प्रतिस्पर्धा

पीएम मोदी ने कहा कि पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं के बीच एक प्रतिस्पर्धा आयोजित करवायी जाय कि किस बूथ पर ज्यादा से ज्यादा लोग माइक्रो डोनेशन करते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2022 9:42 PM

UP Election 2022: प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो एप के जरिए लोगों से माइक्रो डोनेशन करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से नमो एप के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के ‘माइक्रो डोनेशन’ अभियान में अपना सहयोग करने की अपील की है. पीएम मोदी ने पोलिंग बूथ के बीच इसे लेकर प्रतिस्पर्धा कराने की भी बात कही है.

बीजेपी यूपी के ट्विटर अकाउंट से एक बीजेपी के माइक्रो डोनेशन अभियान को लेकर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज सुनायी देती है. पीएम मोदी कहते हैं, हम उन हर बूथ के अंदर एक कंपटीशन करें और आने वाले 15 दिन के अंदर कर लें. 30 जनवरी के पहले कर लें और कंपटीशन क्या हो? हमें मालूम है कि नमो एप पर भारतीय जनता पार्टी का माइक्रो डोनेशन यानी सूक्ष्मदान का अभियान चल रहा है. पांच रुपया भी आप पार्टी को दान दे सकते हैं.


Also Read: Aparna Yadav: अपर्णा यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस फैसले का किया था विरोध, अब वीडियो हो रहा वायरल

पीएम मोदी आगे कहते हैं, यह अपने आप में एक संस्कार भी है और संगठन की शक्ति भी है. क्या हम पोलिंग बूथों के बीच में एक स्पर्धा आयोजित करवा सकते हैं कि कौन पोलिंग बूथ ज्यादा से ज्यादा लोगों से माइक्रो डोनेशन करवा सकता है. पांच रुपया, 10 रुपया बहुत हो गया. कोई ज्यादा पैसे इकट्ठा नहीं करने हैं. लोगों को जोड़ना है. मुझे विश्वास है कि आप लोग हर पोलिंग बूथ में नमो एप पर जाकर पांच रुपया, 10 रुपया का डोनेशन पोलिंग बूथ के अंदर अधिकतम लोगों से करवाएंगे.

Also Read: ‘श्रवण जी का हाल हौ’ कुछ इस अंदाज में पीएम मोदी ने बूथ प्रमुखों से किया संवाद
माइक्रो डोनेशन का प्रोसेस

नमो एप के नमो एक्सक्लूसिव ऑप्शन पर जाकर डोनेशन मॉड्यूल पर क्लिक कीजिए. आप पांच रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का माइक्रो डोनेशन सहयोग दे सकते हैं. अपना नाम, फोन नंबर, ई-मेल एड्रेस और राज्य की डिटेल भरें. डोनेट करने के बाद एक रिफरल कोड जनरेट होता है, जिसे आप सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दूसरों से शेयर कर सकते हैं और उन्हें भी माइक्रो डोनेशन के लिए प्रेरित कर सकते हैं.

इस तरह रेफरल कोड का यूज करते हुए सहयोग करने वालों की पूरी एक चैन बनती चली जाती है और फिर जिसके कोड से ज्यादा माइक्रो डोनेशन होता है, उसका नाम नमो एप के लीडर बोर्ड पर आ जाता है. बीजेपी की तरफ से यह अभियान पार्टी को मजबूत करने के लिए चलाया गया है.

Also Read: UP Election 2022: यूपी में दोबारा कैसे खिलेगा ‘कमल’, PM मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version