Loading election data...

Viral News: PM नरेंद्र मोदी ने मेट्रो का टिकट खरीद दिखाई सादगी, ट्वीटर पर लोग बोले- महंगी कारों के हैं शौकीन

संबित पात्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी की मेट्रो का टिकट लेकर यात्रा करने की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘सिंपलीसिटी इज द बेस्ट, कानपुर मेट्रो में सफर के लिए पीएम मोदी ने खरीदा टिकट.’

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2021 7:17 AM

PM Narendra Modi Metro Ticket : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कानपुर में 11 हजार करोड़ रुपये लागत की कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फर्स्ट सेक्शन की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने बकायदा टिकट लेकर मेट्रो का सफर किया. साथ में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. अब पीएम ने टिकट लेकर जिस तरह प्लेटफॉर्म पर फोटो शूट करवाया था उसे लेकर सोशल मीडिया में तमाम कमेंट चल रहे हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी की मेट्रो का टिकट लेकर यात्रा करने की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘सिंपलीसिटी इज द बेस्ट, कानपुर मेट्रो में सफर के लिए पीएम मोदी ने खरीदा टिकट.’ इसके बाद तो जैसे उस तस्वीर पर चर्चा करना लोगों का शगल बन गया. कोई इसके पक्ष में तो कोई विपक्ष में अपने कमेंट बरसाने लगा.

संबित पात्रा के पोस्ट पर सबसे ज्यादा कमेंट पीएम की फ्लीट में जोड़ी गई मर्सिडीज मेबैच S650 की गाड़ी को जोड़ने पर किया जा रहा है. दरअसल, 12 करोड़ की इस कीमत वाली कार को जबसे मोदी की फ्लीट में इसे जोड़ा गया तबसे लोग इस पर तरह-तरह के फितरे कस रहे हैं. वहीं, कुछ लोग महात्मा गांधी की सिम्पलिसिटी तो कोई पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तस्वीर को शेयर करते हुए सादगी से जीने की सलाह दे रहा है. किन्हीं फैजल इंडियन ने लिखा है, ‘Do you know simplicity & modi are mismatched?’

Also Read: कानपुर मेट्रो में पीएम मोदी के बाद 150 बच्चों ने किया सफर, लोगों से कही दिल छू लेने वाली बात

Next Article

Exit mobile version