Loading election data...

UP Chunav 2022: यूपी के सियासी रण में पीएम मोदी की वर्चुअल एंट्री, 49 हजार लोगों के साथ करेंगे ‘चौपाल’

UP Chunav 2022: पीएम नरेंद्र मोदी 31 जनवरी यानी सोमवार को 5 जिलों के 51 विधानसभा के लोगों के साथ वर्चुअल रैली जन चौपाल करेंगे. इसमें 49 हजार लोग शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2022 8:25 PM

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. रैली-रोड शो करने पर प्रतिबंध लगने की वजह से प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 31 जनवरी से वर्चुअल प्रचार की शुरूआत करेंगे. वह 5 जिलों के 51 विधानसभा के लोगों से जन चौपाल करेंगे, जिसकी तैयारी बीजेपी ने पूरी कर ली है.

सोमवार को पीएम मोदी की ‘जन चौपाल’ वर्चुअल रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली वर्चुअल रैली ‘जन चौपाल’ सोमवार को होगी. रविवार को रैली को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने रैली के प्रसारण के लिए प्रदेश मुख्यालय पर बनाए गए वर्चुअल रैली स्टूडियो का निरीक्षण भी किया. पश्चिमी यूपी के 5 जिलों की 21 विधानसभाओं के 98 मंडलों पर होने वाले कार्यक्रम में सीधे तौर पर 49000 लोग सम्मिलित होंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में बने वर्चुअल रैली स्टूडियो से रैली में जुड़ेंगे.

Also Read: पीएम मोदी बीजेपी के लिए मांग रहे पांच से 1000 रुपये तक दान, पोलिंग बूथ के बीच करायी प्रतिस्पर्धा
बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने दी जानकारी

जन चौपाल रैली की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री और वर्चुअल रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि सहारनपुर की नकुड़, बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, गंगोह और रामपुर मनिहारन विधानसभाओं के सभी मंडलों में बड़ी स्क्रीन पर पीएम मोदी का कार्यक्रम दिखाया जायेगा. इसके अलावा शामली की कैराना, थाना भवन और शामली में वर्चुअल रैली के प्रसारण के लिए प्रबंध किए गए हैं.

Also Read: ‘सुनाई पड़ती है यही हुंकार, यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ सीएम योगी ने जारी किया चुनाव प्रचार गीत
वर्चुअल रैली के लिए बागपत में लगाई गई बड़ी स्क्रीन

मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना, पुरकाजी, चरथावल, मुजफ्फरनगर, खतौली और मीरापुर में जन चौपाल रैली का प्रसारण को देखने के लिए व्यवस्था की गई है. बागपत जिले में छपरौली, बड़ौत और बागपत विधानसभाओं के मंडलों में प्रसारण को देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. वहीं गौतमबुद्धनगर के दादरी, जेवर में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की गई है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी भी किसी एक स्थान पर रैली में जुड़ेंगे.

पीएम मोदी की वर्चुअली रैली की खास बातें

अनूप गुप्ता ने बताया कि इन पांचों जिलों में 98 सांगठनिक मंडलों में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा. इन स्थानों पर कोरोना गाइड लाइन के आधार पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 500-500 की संख्या में कुल 49 हजार लोग सीधे जन चौपाल रैली का प्रसारण देखेंगे. इसके अतिरिक्त इन जिलों के 7878 बूथों पर शक्तिकेन्द्र, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, लाभार्थी और आम जन को टेलीविजन के माध्यम से भी रैली दिखाने का आग्रह किया गया है.

Also Read: ‘मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है’ चुनाव से पहले मनोज तिवारी का गाना वायरल, जानें क्या है खास
स्मार्टफोन धारकों को भेजे जा रहे लिंक

प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने बताया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम होने हैं, वहां के स्मार्टफोन धारकों को भी जन चौपाल रैली के लिंक भेज रहे हैं. इसके अतिरिक्त प्रदेशभर से कार्यकर्ता और आमजन भी प्रधानमंत्री को विभिन्न माध्यमों से सुन सकेंगे.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version