20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya Railway Station: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण, जानें क्या है खास

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तीन फेज में बनेगा. लोकार्पण से पहले एक फेज पूरा हो चुका है. इसमें पूरा कॉम्प्लेक्स जी प्लस टू मॉडल (ग्राउंड प्लस मिडिल व फर्स्ट फ्लोर) पर बना है. अयोध्या धाम स्टेशन के फर्स्ट फ्लोर पर देश का सबसे बड़ा कॉनकोर्स बनाया जा रहा है.

अयोध्या: पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘अयोध्या धाम जंक्शन’ का शनिवार 30 दिसंबर जनता को समर्पित किया. अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन फेज-1 में विश्वस्तरीय सुविधाएं दी गयी हैं. 241 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किए गए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की कुछ सुविधाएं ऐसी हैं जो एयरपोर्ट्स पर भी देखने को नहीं मिलतीं. इस फेहरिस्त में इनफेंट केयर रूम, सिक रूम, पैसेंजर फैसिलिटीज डेस्क, टूरिस्ट इनफॉर्मेशन सेंटर मुख्य हैं, जो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर बने हैं. पूरा कॉम्प्लेक्स जी प्लस टू मॉडल (ग्राउंड प्लस मिडिल व फर्स्ट फ्लोर) पर बना है.

इसके अलावा क्लॉक रूम, फूड प्लाजा, वेटिंग हॉल्स, स्टेयरकेस, एस्केलेटर्स, लिफ्ट व टॉयलेट्स बनाया गया है. सभी तल पर फायर एग्जिट बने हैं. जिससे किसी अप्रिय स्थिति में लोगों को सुरक्षित निकाला जा सकेगा. अयोध्या धाम स्टेशन के बीच के फ्लोर पर रिटायरिंग रूम, लेडीज डॉर्मेटरी, एसी रिटायरिंग रूम, जेंट्स डॉर्मेटरी, स्टेयरकेस, रिलीविंग स्टाफ के लिए लॉजिंग रूम, स्टेशन मास्टर व महिला कर्मचारियों का कक्ष बनाया गया है.

Also Read: Ayodhya Airport: अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज उतरेगी पहली फ्लाइट, पायलट का क्या है राम नगरी से कनेक्शन?
देश में सबसे बड़ा कॉनकोर्स है यहां

अयोध्या धाम स्टेशन के फर्स्ट फ्लोर पर देश का सबसे बड़ा कॉनकोर्स बनाया जा रहा है. यह प्रक्रिया 3 फेज में पूरी होनी है और पहले फेज का कार्य पूर्ण हो चुका है. तीनों फेज का विकास पूर्ण होने पर यह कॉनकोर्स 7200 स्क्वेयर मीटर में फैला होगा. इसके अतिरिक्त, फर्स्ट फ्लोर पर फूड प्लाजा, वेटिंग हाल, टॉयलेट, पेयजल, एस्केलेटर्स, लिफ्ट, कर्मचारी कक्ष, दुकानें, वेटिंग रूम समेत प्रवेश पैदल पुल की सुविधाएं उपलब्ध होंगीं. दिव्यांगों के लिए विशिष्ट प्रकार के शौचालयों का भी निर्माण किया गया है.

दो अमृत भारत, छह वंदे भारत ट्रेन

पीएम मोदी ने शनिवार को यहां से दो अमृत भारत व छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई. इसके साथ ही जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी सेक्शन के दोहरीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई. अयोध्या से दरभंगा के बीच एक अमृत व अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक वंदे भारत ट्रेन का संचालन अयोध्या से किया जाएगा. यह ट्रेनें देश के विभिन्न कोनों को जोड़ेंगी और अयोध्या धाम आने वाले पर्यटकों, तीर्थयात्रियों व श्रद्धालुओं को प्रीमियम ट्रैवलिंग एक्सपीरिएंस उपलब्ध कराएंगी. यहां ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ फैसिलिटीज से लैस अत्याधुनिक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन भी आकर्षण का केंद्र है. अयोध्या धाम स्टेशन का तीन फेज में विकास होना है. लोकार्पण के मौके पर पहले फेज का काम पूरा हो गया है.

इन ट्रेनों को पीएम अयोध्या धाम स्टेशन से दिखाई हरी झंडी

छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

  • श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली

  • अमृतसर से नई दिल्ली

  • कोयम्बटूर से बेंगलुरू

  • मंगलुरू से मडगांव

  • जालना से मुंबई

  • अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनल

दो अमृत भारत ट्रेन

  • अयोध्या से दरभंगा

  • मालदा टाउन से बेंगलुरू

Also Read: PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या में आज 9.50 बजे लैंड करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें