15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने क्यों लिया आकांक्षी जिले फतेहपुर का नाम, क्यों की सराहना, पढ़ें खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना करते हुए यूपी के आकांक्षी जिले फतेहपुर का नाम लिया. उन्होंने कहा कि यूपी के आकांक्षी जिले फतेहपुर में संस्थागत प्रसव 47 प्रतिशत से बढ़कर 91 प्रतिशत हो गया है. मध्यप्रदेश के आकांक्षी जिला बड़वानी में पूर्ण प्रतिरक्षित बच्चों की संख्या अब 90 प्रतिशत हो गई है.

Fatehpur News: पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के आकांक्षी जिले फतेहपुर की अपने भाषण में सराहना की है. उन्होंने शुक्रवार को एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में आकांक्षी जिलों का उदाहरण देते हुए फतेहपुर का नाम लिया. उन्होंने कहा कि कहा कि 2014 में 100 से अधिक जिले अति पिछड़े थे. “हमने पिछड़ेपन की इस अवधारणा की फिर से कल्पना की और इन जिलों को आकांक्षी जिले बनाया.

संस्थागत प्रसव बढ़ा

अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना करते हुए यूपी के आकांक्षी जिले फतेहपुर का नाम लिया. उन्होंने कहा कि “यूपी के आकांक्षी जिले फतेहपुर में संस्थागत प्रसव 47 प्रतिशत से बढ़कर 91 प्रतिशत हो गया है. इसी भाषण में उन्होंने कहा कि “मध्यप्रदेश के आकांक्षी जिला बड़वानी में पूर्ण प्रतिरक्षित बच्चों की संख्या अब 40 प्रतिशत से बढ़कर 90 प्रतिशत हो गई है. उन्होंने महाराष्ट्र के एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट वाशिम में, 2015 में, टीबी उपचार की सफलता दर 48 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 90 प्रतिशत की जानकारी दी.”

यूपी के लिये बड़ी उपलब्धि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बदलती स्थिति का जो उदाहरण दिया है, उसे यूपी का मनोबल बढ़ा है. फतेहपुर जिले के सीएमओ डॉ. सुनील भारती ने कहा कि यह उनके और प्रदेश के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है. किसी फोरम पर जब आपकी सराहना की जाती है तो और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है.

प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

डॉ. सुनील भारती ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित पूरी सरकार आकांक्षी जिलों के कायापलट में लगी हुई है. इसी से स्थितियां तेजी से बदल रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी की नजर में एक छोटा सा जिला भी है, ये सबसे बड़ी उपलब्धि है. डाॅ. सुनील ने पीएम नरेंद्र मोदी का फतेहपुर की सराहना के लिये आभार व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें