Loading election data...

UP Chunav 2022: पीएम मोदी का बयान साइकिल सवारों का अपमान है, अरविंद केजरीवाल ने ऐसा क्यों कहा?

UP Chunav 2022: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साइकिल चलाने वाला आतंकवादी है. उनका यह बयान साइकिल सवारों का अपमान है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2022 3:16 PM

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का चुनाव खत्म हो चुका है. चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होने हैं, जिसे लेकर राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी राजधानी लखनऊ में आकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया और जनता से उन्हें वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने साइकिल को लेकर दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार भी किया.

पीएम मोदी का बयान साइकिल सवारों का अपमान है- अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साइकिल चलाने वाला आतंकवादी है. उनका यह बयान साइकिल सवारों का अपमान है. जब आप वोट दें, तो उन्हें बताएं कि ये बीजेपी (लोग) आतंकवादी हैं, साइकिल चलाने वाले नहीं.


Also Read: UP Chunav 2022: हरदोई में PM मोदी का आरोप- ये समाजवादी साजिश रचते हैं आतंकियों की भलाई की, BJP को वोट दें
अहमदाबाद बम ब्लास्ट को लेकर पीएम मोदी ने सपा पर बोला हमला

दरअसल, हरदोई जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट मामले में 38 दोषियों को फांसी की सजा और 11 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने कहा, सपा सरकार हमेशा आतंकवाद पर नरम रूख रखती रही है. उत्तर प्रदेश में ही 2006 में काशी में बम धमाका हुआ था. संकट मोचन मंदिर में भी धमाका किया गया था. वहां के कैंट रेलवे स्टेशन पर भी हमला किया गया था तब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी.

Also Read: UP Chunav: PM मोदी का तंज- परिवारवादियों को दिख रही हार, सरकार बननी नहीं है तो बड़ी बातें करने में क्या?
आतंकवादियों पर से सपा सरकार ने वापस लिया मुकदमा- मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जब 2013 में समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से सत्ता में आई, तो इन लोगों ने शमीम अहमद नाम के आरोपी पर चल रहे मुकदमों को वापस लेने का फैसला ले लिया था. ऐसे ही आपको याद होगा, 2007 में गोरखपुर में आतंकी हमला हुआ था. 2013 में समाजवादी सरकार ने तारिक काजमी नाम के आरोपी से केस वापस ले लिया था, लेकिन अदालत इसके लिए तैयार नहीं हुई और फिर तारिक को 20 साल की सजा हुई.

मैं  हैरान हूं आतंकवादियों ने साइकिल को क्यों पसंद किया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी दौरान सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, गुजरात में बम धमाके हुए. कभी आपने सुना नहीं होगा. यह बम धमाके दो तरह से किए गए थे. पहले शहर में एक साथ 50-60 जगह पर धमाके और फिर उसके दो घंटे के बाद अस्पताल में एक गाड़ी रखी थी, उसमें धमाका किया गया. वहां भी काफी लोग मारे गए. सपा का जो चुनाव निशान है साइकिल, शुरुआत में जो धमाके हुए, उनमें आतंकवादियों ने बम साइकिल पर रखे हुए थे. जहां लोग सब्जी खरीदने आते हैं, वहीं साइकिल पार्क कर के चले गए थे. मैं हैरान हूं, उन्होंने साइकिल को क्यों पसंद किया.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version