लाइव अपडेट
पीएम मोदी ने भोजपुरी में शुरू किया आपने संबोधन
वाराणसी से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र को कई नई योजनाओं का तोहफा दिया. इसके बाद उन्होंने भोजपुर में अपना संबोधन शुरु किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले कहा कि आप लोगन को हमार प्रणाम बा.
देश दुनिया में हो रही काशी की चर्चा
पीएम मोदी ने कहा की आज काशी की चर्चा देश दुनिया में है. काशी के लोगों ने अपनी मेहनत से सभी की आशंका दूर कर दिया है. लोग गंगा घाट पर काम होने से प्रभावित है.
काशी नव्य और भव्य बन चुकी है: सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी काशी आते हैं तो काशी के लिए कुछ ना कुछ एक नई सौगात लेकर आते हैं. आज प्रधानमंत्री द्वारा काशी के लिए यहां 1780 करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होने जा रहा है.
काशी में सीएम योगी का संबोधन
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं मा. राज्यपाल श्रीमती @anandibenpatel जी के साथ वाराणसी में ₹1,780 करोड़ की 28 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 24, 2023
https://t.co/nsLPtlTMLD
सीएम योगी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
सीएम योगी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने सबको बांटने का काम किया है. सीएम ने कहा कि देश के करोड़ों लोगों को योजनाओं का लाभ बिना भेद भाव के दिया गया है. ये भी विपक्ष को अच्छा नहीं लग रहा है. कांग्रेस के नेता और सांसद राहुल गांधी को गरीब के बेटे को देश के सर्वोच पद पर जाना अच्छा नहीं लगता है.
काशी को इन परियोजनाओं की मिली सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी ने 1600 करोड़ की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, इसके साथ ही लगभग 180 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इनमें ATC टावर, पुलिस विभाग की इमारतें, स्मार्ट सिटी और कुछ जलकल की परियोजनाओं के भी लोकार्पण शामिल हैं.
पीएम मोदी ने किया 19 परियोजनाओं का लोकार्पण
पीएम मोदी ने 1800 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसमें बाबतपुर एयरपोर्ट पर एटीसी भवन, सारनाथ में नई सीएचसी, राजघाट प्राथमिक विद्यालय, पीएसी में मल्टीपरपज हॉल सहित अन्य परियोजनाएं शामिल हैं. लोकार्पण के साथ ही अगले दिन यानी शनिवार से ही सुविधाएं जनता को मिलने लगेंगी.
पीएम मोदी ने 1800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में 1800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही देश के पहले रोप-वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भी उद्घाटन किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने किया योजनाओं का शिलान्यास
PM मोदी ने बटन दबाकर राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और उच्च रोकथाम प्रयोगशाला और वाराणसी शाखा का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' में बटन दबाकर भारत में टीबी को खत्म करने के लिए प्रमुख पहलों की शुरुआत की. फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी समिट को संबोधित कर रहे हैं.
भारत को 2025 तक टीबी से मुक्त करने के संकल्प के नजदीक पहुंचे हम: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को 2025 तक टीबी से मुक्त करने का जो संकल्प दिया था, आज हम उसके नजदीक पहुंच चुके हैं.ये वास्तव में उनके संकल्पों को मजबूती प्रदान करने और उसे आगे बढ़ाने का है.
पीएम मोदी देंगे काशी के लोगों को बड़ी सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में सिगरा स्टेडियम के पूर्णविकास के फेज 2 और फेज 3 का लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना के लिए कुल 600 करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे. वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक करीब 645 करोड़ रुपये की लागत से पैसेंजर रोपवे बनाया जाएगा. इससे पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और वाराणसी के निवासियों को आवागमन में आसानी होगी. इसके साथ ही पेयजल योजनाओं से 63 पंचायतों के तीन लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा.
विश्व टीबी दिवस' पर वाराणसी में आयोजित 'वन वर्ल्ड टीबी सम्मेलन' को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के साथ 'विश्व टीबी दिवस' के अवसर पर वाराणसी में आयोजित 'वन वर्ल्ड टीबी सम्मेलन' में... https://t.co/mhigLRFZzo
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 24, 2023
टीबी मुक्त के लिए पूरे विश्व ने रखा था वर्ष 2030 का लक्ष्य
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि टीबी के मरीजों की जिंदगियों को बचाने का प्रयास करते हुए 2018 में PM मोदी ने देश और दुनिया के सामने 2025 के अंत तक भारत को टीबी मुक्त करने की प्रतिबद्धता रखी थी. जबकि पूरे विश्व ने 2030 का लक्ष्य रखा था.
वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का पीएम मोदी ने किया निरीक्षण
पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' को संबोधित करेंगे.
PM नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/GpOewTkFkU
PM Modi Varanasi Visit Live: रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच गये. इसके बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में सिगरा स्टेडियम के पूर्णविकास के फेज 2 और फेज 3 का लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना के लिए कुल 600 करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे.
PM Modi Varanasi Visit Live: वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पीएम मोदी आज वाराणसी पहुंचे हुए है. PM मोदी आज संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 1780 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
PM Modi Varanasi Visit: आज बनारस में रहेंगे पीएम मोदी, 1,780 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
PM Modi Varanasi Visit Live: पुलिस लाइन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके है. वाराणसी एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया है. पीएम मोदी एयरपोर्ट से सेना के हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंच चुके हैं.
PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी का अगवानी करेंगे सीएम योगी
आज पीएम नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में वाराणसी पहुंच जाएंगे. पीएम मोदी का अगवानी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. सीएम योगी वाराणसी पहुंच गये है. कुछ ही देर में पीएम विमान से आने वाले है.
PM मोदी आज वन वर्ल्ड टीबी समिट को करेंगे संबोधित
PM नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी का दौरा पर है. PM सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे.
PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी आज काशीवासियों को देंगे सौगात
पीएम मोदी इस दौरे में काशीवासियों को 29 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. नौ परियोजनाओं का शिलान्यास और 20 का लोकार्पण करेंगे. देश की पहली पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे.
PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी करेंगे सम्मानित
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में शुक्रवार को 1800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही टीबी की बीमारी को समाप्त करने की दिशा में योगदान के लिए चयनित राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और जिलों को सम्मानित भी करेंगे.
PM Modi Varanasi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को करेंगे संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी आज 24 मार्च को वाराणसी दौर पर है. पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में 1,780 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे और 1,780 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.