अयोध्या: पीएम नरेंद्र मोदी का 30 दिसंबर को अयोध्या में अभूतपूर्व स्वागत होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. प्रधानमंत्री के आगमन पर शंख व डमरू वादन होगा. एयरपोर्ट से धर्मपथ, रामपथ होते हुए रेलवे स्टेशन तक कुल 40 मंचों पर लगभग 1400 से अधिक लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. एयरपोर्ट सभा स्थल पर भी 30 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के लिये एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 पर एक विशाल मंच बनाया जाएगा. यहीं से वह अपने रोड शो की शुरुआत करेंगे. एयरपोर्ट से साकेत पेट्रोल पंप के बीच पांच मंच बनाए गये हैँ. धर्मपथ पर 26 मंचों पर कलाकार प्रस्तुतियां देंगे.राम पथ पर पांच, अरुंधती पार्किंग, टेढ़ी बाजार से रेलवे स्टेशन के बीच तीन मंचों पर यूपी की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.
अयोध्या के वैभव मिश्र शंख वादन से रामलला की नगरी में पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. बाबा विश्वनाथ की धरती से आए मोहित चौरसिया डमरू वादन कर आध्यात्मिक ऊर्जा का फैलाएंगे. मथुरा के खजान सिंह व महिपाल अपनी टीम संग और मथुरा का लोकप्रिय मयूर नृत्य भी वहां होगा. दीपक शर्मा, गोविंद तिवारी, माधव आचार्य सहित अन्य कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे.
Also Read: PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या की ओर नहीं जा सकेंगे ट्रक व बस, आज रात से लागू होगी रोक
इसके अलावा लखनऊ की रागिनी श्रीवास्तव व सुल्तानपुर के ब्रजेश पांडेय अवधी लोकनृत्य पेश करेंगे. गोरखपुर की सुगम सिंह शेखावत वनटांगिया नृत्य, गोरखपुर के ही बृज बिहारी दुबे, विंध्याचल आजाद, अयोध्या के मुकेश कुमार फरुवाही और झांसी के जेके शर्मा अपनी टीम के साथ राई लोकनृत्य की छटा बिखेरेंगे.
यूपी के विभिन्न लोकप्रिय लोकनृत्यों के साथ ही अयोध्यावासी पलवल (हरियाणा) के रामवीर व फरीदाबाद के पालीनाथ बीन नृत्य का आनंद लेंगे. राजस्थान के अकरम बहरूपिया विधा, ममता चकरी नृत्य पेश करेंगी. मध्य प्रदेश के मनीष यादव बरेदी, मायाराम ध्रुवे गुदुमबाजा व सागर के सुधीर तिवारी लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे.
Also Read: Ramotsav 2024: पीएम मोदी के दौरे से पहले अयोध्या फूलों से सजी, श्री राम के प्रतीक चिन्ह बनाए गये