23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya: पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को करेंगे रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा, ट्रस्ट ने दिया निमंत्रण

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उन्हें श्री रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिये निमंत्रण दिया है. पीएम इस दिन को भावनाओं से भरा बताया है.

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बुधवार को पीएम से मुलाकात करके, उन्हें निमंत्रण दिया. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि ‘आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है. अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे. उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया है.’

गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ जी महाराज पेजावर मठ उडुपी कर्नाटक, स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज पुणे, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, चंपत राय ने प्रधामंत्री से मुलाकात की थी.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी दी है कि ‘भगवान श्री रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहनजी भागवत तथा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी उपस्थित रहेंगे.’

ट्रस्ट के ट्वीट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि ‘आज मैं स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूं. मन अत्यंत भावुक और कृतज्ञ है. भगवान श्री रामलला सरकार के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपस्थित होना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है. यह मेरे प्रभु श्री राम की कृपा ही है कि मुझे इस ऐतिहासिक, अभूतपूर्व अवसर का साक्षी बनने का सौभाग्य मिल रहा है.’

इसके अलावा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर देश के 4000 संत-महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम लला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज कर दी हैं.

Also Read: World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम लखनऊ पहुंची, 29 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड से होगी भिड़ंत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें