PM Rozgar Mela: यूपी में युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, पीएम नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्रामीण विकास उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कुल 212 लोगों को नियुक्ति पत्र दिये. कानपुर में आयोजित रोजगार मेले में 182 नवनियुक्तओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए.
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 70,000 से अधिक नवनियुक्त व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र दिये. इसी क्रम में लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्रामीण विकास उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कुल 212 लोगों को नियुक्ति पत्र दिये. जो श्रम, रेलवे, गृह, शिक्षा आदि मंत्रालयों में अपनी सेवाएं देंगे.
मंत्री साध्वी निरंजन ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिना लेन-देन और सिफारिश के युवाओं को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं से आह्वान किया कि सेवा भाव से नौकरी करें और असहाय लोगों की मदद करें. उन्होंने सभी नवनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से राष्ट्र निर्माण और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की भावना से कार्य करने की अपील की.
उन्होंने बताया कि देश भर से चुने गए नए कर्मचारी राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय सहित सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में नियुक्त किये गये हैं.
प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में रोजगार मेला एक कदम है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि रोजगार मेला भविष्य में रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा. युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.
नवनियुक्त व्यक्तियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है. इस पोर्टल पर 580 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम ‘एनीव्हेयर एनी डिवाइस’ शिक्षण प्रारूप के लिए उपलब्ध कराए गए हैं.
उधर कानपुर में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में 182 नियुक्ति पत्र दिये. उन्होंने कहा कि युवाओं का योगदान देश के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण है. आज के बाद रोजगार पाए लोगों के जीवन में एक बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा. लेकिन इस परिवर्तन को वह अपने तक सीमित नहीं रखें, बल्कि इसका लाभ अन्य समाज के पिछड़े और वंचित लोगों को भी पहुंचाएं.
केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि देश इस समय अमृत काल में चल रहा है. युवा एवं नवनियुक्त अमृत काल के लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ें. यह देश के विकास में एक बड़ा योगदान होगा. कानपुर में आयोजित रोजगार मेले में जिन 182 नवनियुक्तओं को नियुक्ति पत्र वितरित दिये गये, उनमें सबसे ज्यादा पोस्टल विभाग के 79 लोग थे. इसके अलावा उच्च शिक्षा के 69, वित्तीय सेवाओं के 16, एफसीआई, ईएसआईसी, एलिम्को और अन्य विभागों के नवनियुक्त को नियुक्ति दिये गए.
गौरतलब है कि यह रोजगार मेलों की श्रंखला में आज छठवां रोजगार मेला देश के 40 स्थानों पर आयोजित किया गया. इसमें 70 हजार से अधिक नवनियुक्त को नियुक्ति पत्र दिये गए. अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए रोजगार मेले के अंतर्गत 10 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है.
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्रामीण विकास, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय प्रेक्षागार में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, गाजियाबाद में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और मेरठ में केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान ने नियुक्ति पत्र वितरित किये.