Ayushman Card: यूपी में एक दिन में रिकॉर्ड 6.42 लाख आयुष्मान कार्ड बने, अब तक नहीं बनवाया, तो झटपट करें ये काम

उत्तर प्रदेश में आयुष्मान कार्ड धारकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसे बनाने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज पखवाड़े का अंतिम दिन है. आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन लगातार इस पखवाड़े में पूरे देश में सर्वप्रथम रहा है.

By Sanjay Singh | October 2, 2023 9:21 AM
an image

Ayushman Card App: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने के लिये चलाए रहे अभियान में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. उत्तर प्रदेश में एक दिन में पूरे भारत में अब तक के सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है. प्रदेश में एक दिन में 6.42 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं. इससे पहले सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में एक दिन में 2.75 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे. अब इससे कहीं आगे निकलते हुए उत्तर प्रदेश ने अपने खाते में नई उपलब्धि हासिल की है. प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जहां अभियान जारी है, वहीं कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर आयुष्मान एप डाउनलोड करके कार्ड बनाने का आवेदन कर सकता है. इस एप से स्वयं आयुष्मान कार्ड बनवाना बेहद आसान है.

योजना में 3432 सूचीबद्ध अस्पताल

उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों की संख्या 6.25 करोड़ से अधिक है. योजना के तहत 2.94 करोड़ से अधिक गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके हैं. प्रदेश सरकार के आंकड़ों के मुताबिक योजना के तहत कुल 21.98 लाख दावे प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 91.02 निपटाए गए. योजना के तहत 3432 सूचीबद्ध अस्पताल हैं. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोग घर बैठे अपने मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड करें. लाभार्थियों को स्व-पंजीकरण मोड में फिंगरप्रिंट, ओटीपी और आईरिस के अलावा चेहरे-आधारित सत्यापन के विकल्प भी मिलेंगे. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मोबाइल ऐप का उपयोग करें.

Also Read: Gandhi Jayanti 2023: महात्मा गांधी का लखनऊ से रहा खास लगाव, बरगद के वृक्ष से लेकर चारबाग स्टेशन दे रहा गवाही
आयुष्मान कार्ड ऐप करें डाउनलोड

आयुष्मान कार्ड पाने के लिए पहले अपने मोबाइल फोन में ‘आयुष्मान कार्ड ऐप आयुष्मान भारत (PM-JAY)’ डाउनलोड करना होगा. इसके बाद संबंधित व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके पंजीकरण करना होगा. फिर उसे फिंगर प्रिंट, आईरिस, ओटीपी और चेहरे-आधारित सत्यापन की मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस दौरान कुछ दस्तावेजों को जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो पैन कार्ड अपोड करना होगा. फिर आपके विवरण की जांच की जाएगी. आपका नाम सत्यापन के बाद सरकार द्वारा योजना में दर्ज किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने से पहले अपनी योग्यता को फिर से जांच लेना चाहिए.

आयुष्मान सभा की शुरुआत

2 अक्टूबर से आयुष्मान सभा की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक ग्राम, वार्ड स्तर पर वीएचएसएनसी, नगरीय निकाय के नेतृत्व में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें आयुष्मान कार्ड का वितरण एवं प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें पात्र लाभार्थियों की सूची के साथ ही उपचार प्राप्त लाभार्थियों की सूची और सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी.

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता

सरकार की ओर से इस बार आयुष्मान कार्ड योजना में उन लोगों को भी लाभ दिया जा रहा है जो किसी कारणवश इस का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. योजना के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है. यह पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे.

  • अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वर्ग के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

  • वह व्यक्ति जो गांव में रहते हैं वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

  • वह लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिनके पास कच्चा मकान है.

  • वे लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिनके पास मकान नहीं है और वे किराये के मकान में रहते हैं.

  • निम्न वर्ग के लोग के अलावा मध्यम वर्ग के लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

  • निराश्रित लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

    दिहाड़ी कामगार मजदूर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

  • अगर परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकता है.

  • आदिवासी जनजाति के लोग इस योजना का लाभ ले उठा सकते हैं.

  • आयुष्मान योजना का लाभ भूमिहीन किसान उठा सकते हैं.

आयुष्मान कार्ड बनाने की अहम बातें

  • आप आयुष्मान योजना की योग्यता जांचने के लिए फोन कर सकते हैं आप pmjay.gov.in वेबसाइट पर भी अपनी योग्यता की जांच कर सकते हैं. जानें कि वेबसाइट पर योग्यता की जांच कैसे करें.

  • PM-JAY की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर सबसे पहले जाएं. होमपेज पर, क्या मैं योग्य हूं?” विकल्प देखें. यह शीर्ष मेनू में दिखाई देगा. प्रश्न चिह्न भी बनने से पहले उस पर क्लिक करें.

  • लॉगिन पेज खोलने के लिए इस पर क्लिक करें. आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे. पास में कैप्चा कोड डालकर ओटीपी बनाएं.

  • अपने मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को देखें. मोबाइल ओटीपी जांच करने के बाद आपको राज्य चुनना होगा. आपका राज्य चुनें.

  • राज्य चुनने के बाद कैटेगरी चुनना होगा. उस श्रेणी को चुनें जिसे आप अपना नाम जांचना चाहते हैं, जबकि कुछ राज्य नाम या परिवार संख्या पर सूची बनाने की अनुमति देते हैं, दूसरे राज्य केवल राशन कार्ड नंबर से जांच की अनुमति देते हैं.

  • कुछ राज्य नाम, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर से खोज का विकल्प देते हैं. अपने राज्य में उपलब्ध विकल्पों में से किसी एक को आप चुन सकते हैं.

  • फिर आपको सर्च करके पता चलेगा कि क्या आप योजना का लाभ उठाने के योग्य हैं या नहीं. आयुष्मान भारत योजना में आपका नाम नहीं है, तो खोज परिणाम बॉक्स में कोई परिणाम नहीं मिलेगा.

Exit mobile version