अयोध्या में बैंक मैनेजर सुसाइड केस में IPS आशीष तिवारी सहित तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जांच जारी
Ayodhya Latest News: अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक की सहानगंज शाखा की उप प्रबंधक शनिवार को अपने किराए के मकान में फंदे से लटकी पायी गई थी. घटनास्थल से कथित तौर पर एक सुसाइड नोट मिला
अयोध्या में पीएनबी बैंक मैनेजर सुसाइड केस में पुलिस ने आईपीएस अधिकारी और अयोध्या के पूर्व एसपी रहे आशीष तिवारी सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. शनिवार को अयोध्या में पीएनबी बैंक की मैनेजर ने अपने आवास पर सुसाइड कर ली थी.
जानकारी के मुताबिक बैंक मैनेजर के पिता की तहरीर पर अयोध्या पुलिस ने यह कार्रवाई की है. वहीं अयोध्या (Ayodhya) के पुलिस अधीक्षक शैलेष पांडेय ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की जांच जारी है.
थाना को0नगर क्षेत्र खवासपुरा में युवती का शव बरामद होने की घटना में नियमानुसार शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया
परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है,SSP-AYA @ShaileshP_IPS की बाईटhttps://t.co/tl1eajiJ9P pic.twitter.com/MvQW0CeMff— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) October 30, 2021
बता दे कि अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक की सहानगंज शाखा की उप प्रबंधक शनिवार को अपने किराए के मकान में फंदे से लटकी पायी गई थी. घटनास्थल से कथित तौर पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को इससे लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. वहीं सुसाइड नोट बरामद होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया था.
वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा, जिस प्रकार से अयोध्या में महिला पीएनबी कर्मचारी ने अपने सुसाइड नोट में पुलिसकर्मियों पर सीधे आरोप लगाए हैं, वह उत्तर प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था की कड़वी सच्चाई है. यह बेहद गंभीर मुद्दा है कि इसमें एक आईपीएस अधिकारी का नाम भी सामने आ रहा है। इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए.