12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी गैंग पर पुलिस ने की कार्रवाई, उमेश राय की संपत्ति की गई कुर्क

मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों पर पुलिस का शिकंजा जारी है. गाजीपुर में अंसारी गैंग के सदस्य उमेश राय की संपत्ति कुर्क की गई. उमेश राय की करीब 4 करोड़ 60 लाख की संपत्ति कुर्क की गई. सदर में गोरा राय की मां की 60 लाख की संपत्ति कुर्क की गई.

गाजीपुरः माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों पर पुलिस का शिकंजा जारी है. गाजीपुर में गुरुवार को मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य उमेश राय की संपत्ति कुर्क की गई. उमेश राय की करीब 4 करोड़ 60 लाख की संपत्ति कुर्क की गई. सदर में गोरा राय की मां की 60 लाख की संपत्ति कुर्क की गई. मुहम्मदाबाद में गोरा राय की 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई.

अंसारी की पत्नी के आवास पर नोटिस चस्पा

इसी के साथ मुख्तार अंसारी की पत्नी के आवास पर नोटिस चस्पा की. सदर कोतवाली आवास, मोहम्मदाबाद आवास पर पर नोटिस चस्पा. 80 सीआरपीसी की नोटिस पुलिस ने चस्पा की. आफसा अंसारी को न्यायालय ने भगोड़ा घोषित किया है.

उमेश राय की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

अंसारी गैंग के सदस्य उमेश राय भांवरकोल थाना क्षेत्र के तमलपुरा का रहने वाला है. अभी उमेश राय उच्च न्यायालय से बरी होकर बाहर है. गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर उमेश राय उर्फ गोरा पर राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. इससे पहले प्रशासन ने नोटिस भेजा था. एसपीआरए बलवंत की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई हुई.

Also Read: आजमगढ़ और गाजीपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत, यूपी में कुल 11 लोगों की गई जान
गोरा राय की 24 लाख की संपति कुर्क

गाजीपुर क्षेत्र कपूरपुर में गोरा राय की संपत्ति भी पुलिस प्रशासन ने कुर्क की है. जिसकी कीमत 24 लाख रुपए बताई जा रही है. यह संपत्ति गोरा राय की मां के नाम पर था. बता दें इस दौरान एसओ बरेसर धीरेंद्र प्रताप सिंह, सीओ मुहम्मदाबाद हितेंद्र कृष्ण, तहसीलदार विजय प़ताप सिंह, भांवरकोल प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय, मुहम्मदाबाद कोतवाल घनानंद त्रिपाठी, एसओ करीमुदीनपुर देवेंद्र सिंह यादव सहित कई अन्य थानों की पुलिस फोर्स रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें