Barabanki News: होली के मौके पर यूपी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. इस बीच बाराबंकी पुलिस ने पैदल गश्त के दौरान वाहन चेकिंग के समय एक कार से 5 पेटी देसी शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति बाराबंकी जनपद के टिकैतनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह शराब होली की बंदी में बेचना चाहता था. लेकिन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
सीओ बीनू सिंह ने बताया रात मेंनगर कोतवाली पुलिस के साथ होली और शब-ए- बारात के मद्देनजर शहर में पैदल गस्त कर रही थी. इस दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थीं. तभी बिंद्रा स्वीट्स के पास महिन्द्रा एक्स यूवीUP 32 KU 9000 को रोक कर पुलिस ने चेकिंग की. जहां चेकिंग के दौरान कार से 5 पेटी देसी शराब बरामद हुई.
Also Read: Road Accident: बाराबंकी में भीषण हादसा, नमाज पढ़कर आ रहे बच्चों को कार ने रौंदा, 4 की मौत
पुलिस ने बताया जांच के दौरान कार से अवैध शराब बरामद किया गया. साथ ही कार चालक को भी गिरफ्तार किया गया. शराब तस्कर विपिन कुमार टिकैतनगर थाना क्षेत्र के डेरे राजा का रहने वाला है. वह शराब की इस खेप को होली की बंदी में बेचना चाह रहा था. फिलहाल कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई कर रही है.
बता दें बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हो गया. मस्जिद में नमाज पढ़कर निकल रहे चार बच्चों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. इस दौरान घायल बच्चों को स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने .तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया वहीं एक को गंभीर हालत में डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया.