मुजफ्फरनगर: यूपी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. इस दौरान गाड़ियों की चेकिंग अभियान भी जारी है. जहां मुजफ्फरनगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. चेकिंग के दौरान पुलिस को स्विफ्ट कार से 41 लाख रुपए मिले हैं. पुलिस ने जब गाड़ी में सवार लोग से इन रुपयों के बारे पूछा तो उन लोगों के पास कोई कागजात नहीं दिखाएं. जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना आयक विभाग और पुलिस के अधिकारियों को दी.
बताया जा रहा है यूपी निकाय चुनाव 2023 में इन रुपए को अवैध रूप से खर्च करने के लिए ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने कार सवार युवकों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही इनसे पूछताछ की जा रही है.
दरअसल शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक पंकज राय और सब इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह समेत एफएसटी टीम सठेडी नहर पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी एक स्वीफ्ट गाड़ी डिजायर नंबर UP 15 FT 6111 को चेकिंग के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान कार से 41 लाख रुपए कैश बरामद किया गया. जिसकी सूचना आयकर विभाग, बैंक, लोकल पुलिस व उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी है. साथ ही दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुट गई है.
https://twitter.com/muzafarnagarpol/status/1651987483020734467
Also Read: भागलपुर-गया-मुजफ्फर में कनकनी ठंड की दस्तक से बढ़ी परेशानी, शाम ढलते ही घरों में दुबकने लगे लोग
दरअसल यूपी में दो चरणों में नगर निकाय के चुनाव पूरे होंगे. पहले चरण की वोटिंग चार मई से होंगी जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होंगी. और 13 मई को नतीजे आएंगे. इस साल 2023 में यूपी के 17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे. नगर पालिका और नगर पंचायत के मतदान बैलट पेपर स होंगे. सभी मतदान स्थलों पर भारी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.