21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की छवि सुधारने की कोशिश! यूपी में दिवाली पर गरीब बच्चों के साथ जश्न मनाएंगे आला अधिकारी, पत्र जारी

Diwali 2021: पत्र में आगे कहा गया है कि सभी पुलिस लाइन में गरीब और अनाथ बच्चों के लिए दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया जाए और एडीजी, डीआईजी स्तर के अधिकारी इस कार्यक्रम मेंं शरीक हो.

यूपी में दिवाली को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी पुलिस अधिकारियों के लिए एक पत्र जारी किया गया है. पत्र में कहा गया है कि दिवाली के दिन सभी पुलिस कर्मी गरीब परिवार के लोगों के साथ मिलकर उत्सव मनाए. मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि यह एक पुलिस के लिए मानवीय कदम होगा.

पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि दिवाली पूर्व संध्या पर सभी पुलिस कर्मी, थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी गरीब/अनाथ आश्रम जाकर वहां के लोगों के साथ उत्सव मनाएं. उन्होंने आगे कहा कि इस मौके पर पुलिस अधिकारी अपने तरफ से मिठाई और गिफ्ट लेकर भी जा सकते हैं.

वहीं पत्र में आगे कहा गया है कि सभी पुलिस लाइन में गरीब और अनाथ बच्चों के लिए दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया जाए और एडीजी, डीआईजी स्तर के अधिकारी इस कार्यक्रम मेंं शरीक हो, जिससे बच्चों के बीच दिवाली के पर्व पर खुशियां बांटी जा सके.

बताया जा रहा है कि पुलिस की छवि जनता के बीच अच्छी करने और गरीब लोगों के मन से पुलिस का भय भगाने के लिए यह पत्र जारी किया गया है. मुकुल गोयल डीजीपी बनने के बाद लगातार पुलिस अधिकारी को फील्ड में जाने की नसीहत देते हैं, जिससे जनता के बीच पुलिस का कनेक्शन बनी रहे.

Also Read: दिवाली-छठ से पहले रेलवे का फैसला, यूपी जाने वालों के लिए इन फेस्टिवल ट्रेनों का होगा परिचालन, List

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें