Loading election data...

मनीष गुप्‍ता मर्डर केस: जेल में बंद आरोपी पुलिसकर्मियों की पेशी आज, CBI कर सकती है ये बड़ी मांग

कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में सभी आरोपियों की बुधवार को कोर्ट में पेशी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2021 9:52 AM

Lucknow News: गोरखपुर के कृष्णा पैलेस होटल में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में सभी आरोपियों की बुधवार यानी आज कोर्ट में पेशी है. आरोपी पुलिसकर्मियों को 17 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में रखा गया था. सुनवाई के दौरान सीबीआई आरोपियों को अपनी कस्टडी में लेने की मांग कर सकती है.

जांट में जुटी है सीबीआई

दरअसल, मनीष गुप्ता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले की जांच लगातार जारी है. सीबीआई इस मामले की जांच के लिए 11 नवंबर की देर रात गोरखपुर पहुंची थी. इस दौरान होटल और रामगढ़ ताल थाने से साक्ष्य जुटाए गये.

पुलिस जीप का भी किया गया था निरीक्षण

इस दौरान सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम ने एफआईआर कॉपी के साथ थाना परिसर में खड़ी पुलिस जीप का भी निरीक्षण किया था. गोरखपुर आने से पहले सीबीआई ने रामगढ़ ताल पुलिस को नोटिस भेजकर केस को अपने हाथ में लेने की की सूचना दी थी.

Also Read: Manish Gupta Murder Case: सीबीआई करेगी मनीष गुप्ता केस की जांच, मामले में आया नया मोड़
क्या था पूरा मामला

दरअसल, गोरखपुर के कृष्णा पैलेस होटल में कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. 27 अक्टूबर की रात कानपुर के मनीष गुप्ता की मौत के बाद उनकी पत्नी मीनाक्षी की ओर से रामगढ़ ताल थाने पर तैनात इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह दारोगा, अक्षय मिश्रा सहित छह पुलिस वालों पर हत्या का आरोप लगाया गया था. फिलहाल, सभी आरोपी जेल में हैं.

Next Article

Exit mobile version