असद के एनकाउंटर पर सियासी ‘ मुठभेड़ ‘, अखिलेश ने फर्जी बताया,ओवैसी ने गांधी-गोडसे का उदाहरण देकर छेड़ी नई बहस

उमेश पाल हत्याकांड में वांछित माफिया अतीक अहमद के बेटा असद अहमद भले ही पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, लेकिन यूपी की राजनीति में उसका नाम सबसे अधिक लिया जा रहा है. निकाय चुनाव के समय असद की ' मौत ' राजनीतिक दलों के लिए मुद्दा बन गयी है. सभी दल बयानों के जरिये अपनी सियासत साधने की जुगत में हैं.

By अनुज शर्मा | April 15, 2023 12:49 AM
an image

गैंगस्टर से राजनीति में आए अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर सियासी ‘मुठभेड़’ शुरू हो गयी है. भाजपा ने विरोधियों की बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ये मुस्लिम समाज को आतंक व अपराध से जोड़कर देखते हैं. वहीं समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे एक फर्जी मुठभेड़ करार दिया, जिससे इस पर राजनीतिक विवाद पैदा हो गया. अपने नेता के बयान के बाद सपा ने एक सूची जारी कर दी जिसमें ब्रजेश सिंह के नाम सबसे अधिक अपराध दर्ज होने की बात कही है. दावा किया है कि मुख्यमंत्री के संरक्षण में उसका परिवार बचा हुआ है. एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुठभेड़ को धर्म से जोड़ा है. महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे का उदाहरण देकर एक नयी बहस छेड़ दी है.

अखिलेश मुस्लिम समाज को आतंक व अपराध से जोड़कर देखते : भाजपा

असद अहमद के साथ अपने बेटे मोहम्मद गुलाम के मारे जाने के बाद उसकी मां ने शुक्रवार को उसके शव को लेने से इनकार कर दिया और कहा कि गुलाम और अहमद दोनों को मार गिराने में यूपी पुलिस की विशेष टास्क फोर्स की कार्रवाई बिल्कुल सही थी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे मुठभेड़ की मंजूरी के रूप में बताते हुए हमला बोला है. भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय , शूटर गुलाम की मां के बयान का वीडियो शेयर करते हुए कहते हैं कि ग़ुलाम की मां कह रही है कि उसके बेटे की आपराधिक गतिविधियों की वजह से उसका ये हश्र हुआ. और जो भी हुआ वो सही हुआ. इससे अपराधियों में एक संदेश जाएगा. लेकिन ओवैसी और अखिलेश जैसे नेता इसपर राजनीति कर रहे हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये मुस्लिम समाज को आतंक व अपराध से जोड़कर देखते हैं.

ओवैसी ने पूछा, गांधी के कातिल को मारा गया या जेल में डाला गया

एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि असद अहमद की मुठभेड़ धर्म के नाम पर की गयी है. तथाकथित एनकाउंटर है वह नहीं होना चाहिए . उमेश पाल, राजू पाल से हमदर्दी है क्योंकि उनकी हत्या की गई. हम हत्या करने वालों का साथ कैसे दे सकते हैं? आप क़ानून के तहत सज़ा दिलाएं. हम किसी माफिया या डॉन का समर्थन नहीं कर रहे हैं लेकिन हम एनकाउंटर के ख़िलाफ़ हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग इसका जश्न क्यों मना रहे हैं। याद रखिए ‘जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा’ आप (भाजपा)त्योहर का माहौल बना रहे हैं. महात्मा गांधी के कातिल को मारा गया या जेल में डाला गया? आपने (भाजपा) उसका एनकाउंटर किया था क्या ?

पति ने सवाल उठाया तो डिंपल यादव भी नहीं रहीं पीछे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुठभेड़ को झूठा बताया. इसके बाद उनकी पत्नी एवं मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने भी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. डिंपल यादव ने कहा है कि भारत एक प्रजातांत्रिक और लोकतांत्रिक देश है. रूल्स और रेगुलेशन के तहत काम होना चाहिए. यूपी में लगातार फेक एनकाउंटर हो रहे हैं.

Exit mobile version