23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Political News: डिप्टी सीएम केशव मौर्य को मुख्यमंत्री बोलने से चर्चा में आए धर्म सिंह सैनी

सहारनपुर में शुक्रवार को सैनी समाज के एक सम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. इस सम्मेलन में पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी, एमएलसी जसवंत सैनी सहित समाज के कई बड़े नेता भी थे. इसी सम्मेलन में धर्म सिंह सैनी ने केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया था.

सहारनपुर : पूर्व बीजेपी नेता धर्म सिंह सैनी अपने एक बयान से चर्चा में हैं. उन्होंने सहारनपुर में शुक्रवार को सैनी समाज के एक सम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सीएम बनाने के लिये खून की नदियां बहाने का बयान दिया था. साथ ही केशव प्रसाद मौर्य को उन्होंने मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया था.

वर्तमान सीएम करें केंद्र की राजनीति

धर्म सिंह सैनी ने कहा था कि वर्तमान सीएम हटाकर आपको मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहते. वर्तमान मुख्यमंत्री की देश को जरूरत है. वह केंद्र की राजनीति करें, केंद्र को उनको जरूरत है. धर्म सिंह सैनी ने भी यह भी कहा कि आप अगर कहो कि यहां से लखनऊ तक आपके लिए खून की नदियां बहा देंगें. आपके लिए खून की एक-एक बूंद देने के लिए तैयार हैं.

Also Read: पूर्व भाजपा विधायक संजय जायसवाल समेत 7 लोगों को मिली 3 साल की सजा, MP- MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला
कहा, आप हमारे मुख्यमंत्री होने चाहिए थे

उन्होंने कहा कि हमारे से भी गलती हुई, हकीकत में आप हमारे मुख्यमंत्री होने चाहिए थे. अगर हम बीजेपी की बात करें तो वह ईश्वर में सबसे ज्यादा विश्वास करती है. जब तक हमारे समाज के सितारे पूरे तरीके से बुलंद नहीं होंगे, मुख्यमंत्री की सीट पर नहीं जा सकते. धर्म सिंह सैनी ने कहा कि सितारे ताली बजाकर नहीं सुधार सकते, वो सितारे पूजा करके हवन करने नहीं सुधार सकते. वो सितारे अगर सुधारे जा सकते हैं तो सामने बैठे नौजवान, बुजुर्गों, बहनों, भाइयों के संघर्ष से बदले जा सकते हैं.

आपको मुख्यमंत्री कहकर ही पुकारना चाहूंगा!

धर्म सिंह सैनी ने यह भी कहा कि कहीं न कहीं गलती हमारे से हुई है, तो दूसरों ने भी गलती की है. उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको मुख्यमंत्री कहकर ही पुकारना चाहूंगा. हम वर्तमान में मुख्यमंत्री को हटाकर आपको सीएम नहीं बनाना चाहते हैं. मैं उनके खिलाफ नहीं हूं.

ज्यादा से ज्यादा एमएलए बनाने का संकल्प लिया

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का इलेक्शन मेयर का इलेक्शन नहीं होता है, पूरे महानगर ने वोट दे दिया मेयर बन गये आप. मुख्यमंत्री बनता है एमएलए से, जब आपके ज्यादा से ज्यादा एमएलए आएंगे, तब आप मुख्यमंत्री बनोगे. उन्होंने कहा कि पश्चित उत्तर प्रदेश में 7-8 एमएलए बनते थे. अबकी बार एक ही रह गया है. एमएलसी जसवंत सैनी बैठे हैं, सीएम बनाने में एमएलसी की गिनती नहीं होती, सीएम बनाने में एमएलए की गिनती होती है. इसीलिये आप संकल्प लें कि आप अपने ज्यादा से ज्यादा एमएलए बनाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें