UP Nikay Chunav: रामपुरी चाकू पर सियासी घमासान, अब आज़म खान ने बनाया चुनावी मुद्दा
UP Nikay Chunav: आजम खान ने कहा कि चाकू कभी रामपुर की पहचान था. 40 साल की मेहनत के बाद तुम्हारे माथे से इस कलंक को हटाया था आज दौरे हश्र में 80 लाख की कीमत का चाकू लगाकर तुम्हारे हाथ से कमल छीनना का प्रयास किया जा रहा है.
UP Nikay Chunav: आजम खान ने कहा कि चाकू कभी रामपुर की पहचान था. 40 साल की मेहनत के बाद तुम्हारे माथे से इस कलंक को हटाया था आज दौरे हश्र में 80 लाख की कीमत का चाकू लगाकर तुम्हारे हाथ से कमल छीनना का प्रयास किया जा रहा है, बोलो ये चाहते हो कि तुम्हारे हाथ मे चाकू बाट दिये जाए या कलम बाट दिये जाएं. अगर कमल चाहते तो हमारी बात मानो ओर हमारे अंजाम से सबक भी लेना होगा. बहुत कठिन काम है एक ओलांद को अपने साथ जेल में रखना. आज़म खान ने रामपुर में शाहबाद में नगरपालिका चुनाव के लिए सपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. आजम खान जैसे ही मंच पर पहुंचे, हो-हल्ला होने लगा. आजम खान इस पर भड़क गए. आजम खान ने लोगों को खामोशी से सुनने की नसीहत दी और अपने आपको भिखारी बताते हुए. कहा हाथ फैलाए खड़ा हूं, वोट की भीख मांगने आया हूं. आजम स्थानीय निकाय चुनाव में कुरान हदीस अल्लाह रसूल दीन ईमान का वास्ता देते हुए जनता से वोट मांगा.