UP Politics: आगरा शिवाजी संग्रहालय पर गरमाई सियासत, नाम बदला पर स्थिति बदहाल

Agra Shivaji Museum: विगत दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में मेट्रो ट्रेन के हाई स्पीड ट्रायल रन का शुभारंभ करने आए. इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन को मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन के नाम से संबोधित किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2023 8:36 PM

Agra shivaji museum: विगत दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में मेट्रो ट्रेन के हाई स्पीड ट्रायल रन का शुभारंभ करने आए. इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन को मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन के नाम से संबोधित किया. उसके बाद से चर्चा शुरू हो गई कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन हो सकता है. वही नाम बदलने की राजनीति फिर से शुरू हो गई. 2024 की तैयारी में बीजेपी जुटी हुई है. वहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं का नाम बदलने के बयान पर पलटवार आया है. उनका कहना है कि बीजेपी सिर्फ नाम बदलने की राजनीति करती है. जबकि काम बिल्कुल भी नहीं करती. 2016 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा में मुगल म्यूजियम की नींव रखी थी. 2017 में बीजेपी की सरकार आई कुछ समय काम चला लेकिन 2020 में योगी आदित्यनाथ ने इस म्यूजियम का नाम शिवाजी म्यूजियम कर दिया. उसके बाद से म्यूजियम में एक भी ईंट नहीं लगी है.

Next Article

Exit mobile version