Loading election data...

JEECUP 2023: यूपी में ‘पॉलिटेक्निक चलो अभियान’, पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 22 जून

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पॉलिटेक्निक (JEECUP 2023) में प्रवेश के लिए अधिक से अधिक आवेदन मिलें, इसके लिये पॉलिटेक्निक चलो अभियान चलाया जा रहा है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (औद्योगिक सुरक्षा में पोस्ट डिप्लोमा) और (पॉलिटेक्निक) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनुसूची 22-06-2023 तक बढ़ा दी गई है.

By Amit Yadav | June 19, 2023 8:51 PM

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिये ‘पॉलिटेक्निक चलो अभियान’ शुरू किया है. इस अभियान से सरकार प्रतिवर्ष सरकारी, एडेड और प्राइवेट पॉलिटेक्निक में लाखों युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ेगी. बीते कुछ वर्षों में पॉलिटेक्निक के प्रति युवाओं में उदासीनता देखी गई है. जिससे काफी संख्या में सीटें खाली रह जाती थीं. इसी उद्देश्य से संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (औद्योगिक सुरक्षा में पोस्ट डिप्लोमा) और (पॉलिटेक्निक) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनुसूची 2 जून तक तक बढ़ा दी गई है.

2018 से 2022 के बीच सीटों में हुई बड़ी वृद्धि

प्राविधिक शिक्षा विभाग ने राज्य के अंदर पॉलिटेक्निक में प्रवेश की संख्या बढ़ाने के लिए सभी संस्थानों को अभियान से जुड़ने के लिए कहा है. इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़कर उनके रोजगार का प्रबंध करना है. 2018 में 154 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में जहां सिर्फ 28,999 सीटें थीं, वहीं 2022 में यह बढ़कर 41071 हो गईं. इसी तरह 2018 में जहां 19 एडेड पॉलिटेक्निक संस्थानों में 9911 सीटें थीं,जो 2022 में 9927 हो गई है.

Also Read: Best Polytechnic Colleges: पॉलिटेक्निक के बाद मिलेगा पक्का प्लेसमेंट, इन टॉप-10 गवर्नमेंट कॉलेज में लें एडमिशन
प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्थानों में सबसे ज्यादा सीटें बढ़ीं

प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्थानों में सबसे ज्यादा सीटें बढ़ी हैं. कुल 1294 प्राइवेट संस्थानों में 2018 में जहां कुल 119765 सीटें थीं, वहां 2022 में यह संख्या बढ़कर 187390 हो गई है. इसी तरह महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में भी सीटों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. 19 सरकारी और 2 अनुदानित महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में 2018 में 4825 सीटें थीं. 2022 में इनकी संख्या बढ़कर 6203 हो गई है.


आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए किए गए प्रयास

पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए अधिक से अधिक आवेदन मिलें, इसके लिये पॉलिटेक्निक चलो अभियान के तहत 10 हजार रुपये अनुदान दिया गया है. 13 जून तक 3.15 लाख से अधिक युवा पॉलिटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं. व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए 375 होर्डिंग्स, 3200 बैनर, 25500 पोस्टर, तथा 410000 हैंड बिल, विभिन्न शिक्षण संस्थानों में वितरित किए जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version