UP Polytechnic Result: प्राविधिक शिक्षा परिषद ने जारी किया सेमेस्टर रिजल्ट, बैक पेपर दिसंबर का परिणाम घोषित
UP Polytechnic Result: पॉलिटेक्निक विषम सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव एफआर खान ने बताया कि यूपी पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा और बैक पेपर का परिणाम जारी कर दिया गया है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को पॉलिटेक्निक छात्रों का सेमेस्टर रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपी पॉलिटेक्निक की विषम सेमेस्टर परीक्षा और विशेष बैक पेपर परीक्षा दिसम्बर-2022 में भाग लेने वाले छात्र परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव एफआर खान ने बताया कि यूपी पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा और बैक पेपर का परिणाम जारी कर दिया गया है. प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एफआर खान ने बताया कि कोविड-19 के कारण विलम्बित हुए सत्र/परीक्षाओं को समय से कराने के क्रम में कार्य जारी है.
बैक पेपर दिसंबर 2022 का परिणाम घोषित
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के निर्देश पर परीक्षा संपन्न कराने और परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने का कार्य किया गया. प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षा/विशेष बैक पेपर परीक्षा दिसम्बर-2022 05 फरवरी, 2023 से 25 फरवरी, 2023 तक प्रदेश के 250 परीक्षा केन्द्रों पर एग्जाम संपन्न हुआ. इसके बाद परीक्षा परिणाम के लिए प्राविधानित समय-सीमा में परीक्षा परिणाम तैयार कराया गया. सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा का परीक्षा परिणाम 18 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद/प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा, उप्र शासन सुभाष चन्द शर्मा की अध्यक्षता में परीक्षा परिणाम समिति द्वारा सर्वसम्मति से घोषित कर दिया गया.
Also Read: UP School Timings: उत्तर प्रदेश में स्कूलों का समय बदला, भीषण गर्मी को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
93 हजार 190 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण
परीक्षा में कुल 1 लाख 78 हजार 691 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें कुल 1 लाख 74 हजार 915 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों में कुल 93 हजार 190 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. 74 हजार 507 परीक्षार्थी बैक पेपर सहित उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. अनुचित साधन में आरोपित 82 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम परीक्षा समिति द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में रोका गया है, जिस पर आगामी परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा. प्राविधिक शिक्षा UP कानपुर के राम सदस्य के रूप में सम्मिलित हुए. संस्थानों एवं छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध है.