पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 16 नवंबर से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, 6 लेन वाली सड़क पर लैंड करेंगे फाइटर जेट्स
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 22,494 करोड़ रुपए खर्च आए हैं. इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत लखनऊ के चांद सराय गांव से होगी और कई जिलों से होते हुए यह गाजीपुर तक पहुंचता है.
Poorvanchal Expressway: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को करने जा रहे हैं. 340 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को आपस में जोड़ेगा. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 22,494 करोड़ रुपए खर्च आए हैं. इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत लखनऊ के चांद सराय गांव से होगी और कई जिलों से होते हुए यह गाजीपुर तक पहुंचता है.
उत्तर प्रदेश के अहम प्रोजेक्ट में शामिल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 6 लेन का है. इसे उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे कहा जा रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर और इलाहाबाद को लिंक रोड से जोड़ेगा. एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 16 नवंबर को सुल्तानपुर में पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. उद्घाटन के बाद आधिकारिक रूप से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को आम जनता के लिए खोला जाएगा.
यूपी का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे नौ जिलों (लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर) से गुजरेगा. अभी यह छह लेन का है, जिसे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर साढ़े तीन घंटे में तीन सौ किलोमीटर की यात्रा पूरी की जा सकती है.
सबसे खास बात यह है कि सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तीन किमी लंबा रनवे भी बनाया गया है. इस रनवे पर जरुरत पड़ने पर फाइटर जेट्स को भी उतारा जा सकता है. पीएम नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को ही 3.15 बजे यहां होने वाले एयरशो को देखेंगे. एयरशो की तैयारियों में भारतीय वायुसेना जुटी है.